डीएम ने आईजीआरएस संदर्भाे की समीक्षा बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

विद्युत विभाग बिजली के पोलों पर लगाए रेडियम - डीएम

डीएम ने आईजीआरएस संदर्भाे की समीक्षा बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

बस्ती - आईजीआरएस संदर्भाे की समीक्षा बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। उन्होंने विभागवार संबंधित अधिकारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जिम्मेदार अधिकारी स्वयं अपनी देख-रेख में फीडिंग का कार्य सम्पन्न करायें। जिन विभागों की प्रगति ए श्रेणी से निम्न है, उनके द्वारा प्रगति में सुधार के लिए प्रयास किया जाय। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जिन विभागों की श्रेणी ए है, ऐसे विभाग ए प्लस श्रेणी में आने का प्रयास करें और ए प्लस वाले यथास्थिति को बनाये रखें।
आईजीआरएस संदर्भाे के निस्तारण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि डिफाल्टर व असंतुष्टि पर विशेष ध्यान दिया जाय। शिकायतों का निस्तारण इस तरह से किया जाय कि असंतुष्ट श्रेणी के संदर्भाे की संख्या न्यून से न्यूनतम रहें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आईजीआरएस अन्तर्गत प्राप्त होने वाले संदर्भ को समयबद्धता के साथ निस्तारित करें, जिससे कोई भी प्रकरण डिफाल्टर की श्रेणी में न रहें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि डिफाल्टर की श्रेणी में पाये जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ स्पष्टीकरण जारी किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की समीक्षा करते हुए एनएचआई को निर्देशित किया कि अमहट पर टूटी रेलिंग को एक सप्ताह के भीतर ठीक कराना सुनिश्चित करे, अवैध कटो को बन्द किया जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि सर्विस लेन की जर्जर सड़को को ठीक कराया जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि हाईवे के किनारे वेतरतीब ढंग से वाहन ना खड़े हो। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बिजली के पोलों पर रेडियम लगाया जाय, जिससे दुर्घटनाओं को कम किया जा सकें।
बैठक में सीडीओ सार्थक अग्रवाल, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, डीडीओ अजय सिंह, पीडी राजेश कुमार, उपजिलाधिकारी शाहिद अहमद, आशुतोष तिवारी, शत्रुघ्न पाठक, मनोज प्रकाश, ईओ नगर पालिका सुनिष्ठा सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, डीआईओ एनआईसी आलोक मिश्रा, डीपीआरओ रतन कुमार, अधिशासी अभियन्ता विद्युत मनोज कुमार, एआरटीओ पंकज कुमार, ईडीएम सौरभ द्विवेदी सहित एनएचआई के प्रतिनिधि व सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

 

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सिंथनटॉप पर बर्फबारी के बाद आज और कल एनएच 244 वाहनों की आवाजाही के लिए रहेगा बंद सिंथनटॉप पर बर्फबारी के बाद आज और कल एनएच 244 वाहनों की आवाजाही के लिए रहेगा बंद
अनंतनाग। अनंतनाग को किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 244) से जोड़ने वाली सिंथनटॉप सड़क रात भर हुई बर्फबारी के बाद आज...
फिर बिगड़ा मौसम, कई जगह बारिश-तूफान, पहाड़ों पर बर्फ़बारी
शिमला में जेसीबी खाई में गिरी, दो की मौत, दो घायल
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर जिले के दौरे पर
कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मारी ,एक युवक की मौके पर मौत ,दो घायल
पिकअप वाहन पलटने से एक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, चालक फरार
 गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार