कायस्थ महासभा द्वारा जरूरतमंद परिवार के पांच प्रतिभाशाली बच्चों को पढ़ाई में सहयोग

कायस्थ महासभा द्वारा जरूरतमंद परिवार के पांच प्रतिभाशाली बच्चों को पढ़ाई में सहयोग

बस्ती - भगवान चित्रगुप्त के प्राकट्य दिवस की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बस्ती के द्वारा जरूरतमंद परिवार के पांच प्रतिभाशाली बच्चों को पढ़ाई में सहयोग करते हुए उनकी फीस प्रदान की गई। कार्यक्रम के बारे में बताते हुए अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि भगवान चित्रगुप्त कलम के देवता है। कलम शिक्षित होने का प्रतीक है। कलम कभी केवल कायस्थ के हाथ की शोभा हुआ करती थी परन्तु आज समाज का सभी वर्ग इससे जुड़ा है कायस्थ समाज का उद्देश्य भी यही है कि प्रत्येक बच्चों को शिक्षा का अधिकार मिले संबंधित कार्यक्रम हमारे उद्देश्य की महत्वपूर्ण कड़ी है।
आगामी कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कार्यकारी अध्यक्ष डॉ वी के श्रीवास्तव ने बताया कि आने वाले दिनों में हम निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप के द्वारा लोगो में जन जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे। सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्या संदीला चौधरी ने बताया कि यह बहुत अच्छी पहल है जिसमें प्रतिभाशाली छात्राएं बिना किसी अड़चन के अपनी शिक्षा को पूरा कर सकेंगी उन्होंने बताया कि बहुत सी छात्राएं केवल आर्थिक कारणों से अपनी शिक्षा पूरा नहीं कर पाती जरूरत है इन्हें संबल देने की।कार्यक्रम में अपराजिता श्रीवास्तव, पूर्णिमा श्रीवास्तव, नम्रता श्रीवास्तव, सरिता श्रीवास्तव, कौशल त्रिपाठी एवं विद्यालय के शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।  

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां