यूपी पुलिस एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

 12 जोनों के 637 खिलाड़ियों ने लिया भाग

यूपी पुलिस एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

  • रंगारंग मार्च-पास्ट के साथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ, पहले दिन मेरठ जोन की चमक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की 73वीं वार्षिक एथलेटिक्स क्लस्टर प्रतियोगिता -2025 का उद्घाटन 17 अप्रैल, 2025 को शहीद चन्द्रशेखर आजाद क्रीड़ा संकुल में हुआ। इस प्रमुख उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस महानिरीक्षक आशुतोष कुमार (आईपीएस) उपस्थित थे। उन्होंने प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। 

कार्यक्रम में रंग-बिरंगे परिधानों में सजे पुलिस बल के बैण्ड की धुन पर मार्च पास्ट द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया, जो एक रंगीन और प्रेरणादायक दृश्य था। प्रतियोगिता में 12 जोन के 637 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें 495 पुरुष और 142 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें से प्रमुख जोनों में पीएसी पूर्वी, मध्य, पश्चिमी, आगरा, बरेली, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी और रेडियो जोन के खिलाड़ी शामिल थे। इस भव्य आयोजन के दौरान, आयोजन सचिव किरीट राठोड़ (आईपीएस), पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी लखनऊ और सह आयोजन सचिव अनूप कुमार सिंह (सेनानायक, 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ) ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किए। 

उद्घाटन समारोह में पुलिस और खेल जगत से जुड़ी कई प्रमुख हस्तियाँ भी उपस्थित थीं, जिनमें बब्लू कुमार (संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ), धर्मेन्द्र सिंह यादव (सहायक सेनानायक, 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ), रणजीत यादव (सैन्य सहायक ), डॉ शशिकान्त (वरिष्ठ परामर्शदाता), और वी.के. जोशी (सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक) शामिल थे। 

साथ ही लखनऊ के खेल प्रेमियों ने भी बड़ी संख्या में इस समारोह में भाग लिया।इस पहले दिन की शानदार प्रतिस्पधार्ओं ने सभी प्रतिभागियों की मेहनत और जोश को प्रदर्शित किया। आगामी दिनों में और भी रोमांचक मुकाबले होंगे, जो पुलिस विभाग के खिलाड़ियों के फिटनेस और प्रतिस्पर्धात्मक कौशल को दशाएंगे। 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 फिर बिगड़ा मौसम, कई जगह बारिश-तूफान, पहाड़ों पर बर्फ़बारी फिर बिगड़ा मौसम, कई जगह बारिश-तूफान, पहाड़ों पर बर्फ़बारी
शिमला। हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। शुक्रवार बीती...
शिमला में जेसीबी खाई में गिरी, दो की मौत, दो घायल
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर जिले के दौरे पर
कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मारी ,एक युवक की मौके पर मौत ,दो घायल
पिकअप वाहन पलटने से एक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, चालक फरार
 गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार
जेल में बंद कैदी की मौत,परिजनों ने जेल प्रशासन पर पिटाई कर हत्या करने का लगाया आरोप,हंगामा