धर्म परिवर्तन का आरोप लगाकर हिंदू संगठनाें ने हंगामा किया, पुलिस जांच में जुटी
कानपुर । पनकी थाना क्षेत्र के एक आपर्टमेंट में धर्म परिवर्तन की सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठन के लाेगाें ने हंगामा किया। शक के आधार पर युवक को पकड़ लिया गया । पुलिस ने फ्लैट की तलाशी ली और लोगों से पूछताछ कर रही है।
शताब्दी नगर स्थित शिवालिक अपार्टमेंट सोसाइटी के चुनाव होने हैं। ऐसे में कमेटी फ्लैट का रजिस्टर मेंटेन कर रही है। कुछ लोग शनिवार देर रात फ्लैट नंबर बी 16 में पहुंचे। आवाज देने के काफी देर बाद जब दरवाजा खोला गया तो कमरे के अंदर दो युवतियां, एक नाबालिक लड़की दो वृद्ध, दो बच्चे मौजूद थे। इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने सभी लोगों पकड़कर धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए घटना की जानकारी पुलिस को दी।
एडीसीपी पश्चिम विजेंद्र द्विवेदी ने रविवार को बताया कि शुरुआती जांच में पंडित सहदेव प्रसाद शर्मा (75) पिछले तीन महीने से इस फ्लैट में किराए पर रह रहे थे। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि उन पर देवी शक्तियों का आशीर्वाद है, जिससे उन्होंने कई मरीजों का मुफ्त में इलाज भी किया है। मरीजाें में शामिल फर्रुखाबाद निवासी चूड़ी कारोबारी कासिम के बेटे जुनैद को मिर्गी के दौरे आते थे। उसका इलाज सहदेव ने किया था। उसे काफी फायदा मिला है। इसी के चलते वह शनिवार की रात बाबा के पास मिठाई लेकर पहुंचे थे, लेकिन सबको लगा कि यहां पर धर्म परिवर्तन हो रहा है।
एडीसीपी ने बताया कि अभी तक की गई पूछताछ और जांच में धर्म परिवर्तन जैसी कोई भी बात सामने नहीं आई है। पुलिस बारीकी से हर बिंदु पर जांच कर रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियां