दो पक्षों के बीच विवाद में चली गोलियां, एक युवक की मौत, दो घायल
शाहजहांपुर। थाना चौक कोतवाली क्षेत्र में सोमवार रात दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। एक पक्ष की ओर से की गई फायरिंग में दूसरे पक्ष के एक युवक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपितों की तलाश में दबिशें दे रही है। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की देर रात थाना चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अजीजगंज में दो पक्षों में बीच विवाद हो गया। इस दौरान जमकर लाठी डंडे चले, एक पक्ष की तरफ से फायरिंग की गई और एक वाहन को भी आग लगा दी गई। फायरिंग के दौरान गोली लगने से दूसरे पक्ष के कमलेश (40), उनके भाई जितेंद्र (30) तथा अखिलेश (28) गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से घायलो को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने कमलेश की हालात को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया जहां मंगलवार तड़के कमलेश(40)की मौत हो गई। द्विवेदी ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है और उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होने बताया कि एक आरोपित पहले भी एक मामले में जेल जा चुका है।
टिप्पणियां