हाइवा की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत
हजारीबाग: हजारीबाग के छोटा ग्वालटोली बस स्टैंड के पास एक सड़क दुर्घटना में मंगलवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया गया कि हाईवा वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार सनी कुमार राम की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ मौजूद मामा नरेश कुमार राम गंभीर रूप से घायल हो गए। सनी राजा बांग्ला इंद्रपुरी का रहने वाला है। घायल नरेश कुमार राम इचाक मोड़ हजारीबाग के रहने वाले हैं। नरेश को गंभीर हालत में रांची के रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दोनों एक शादी समारोह से लौट रहे थे। घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग सड़क पर उतर कर मुआवजे की मांग और चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है। घटना में शामिल वाहन पुलिस की हिरासत में है। बड़ा बाजार थाना प्रभारी बिट्टू रजक मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
टिप्पणियां