बाइक बिजली के खंभे से टकराई, एक की मौत

बाइक बिजली के खंभे से टकराई, एक की मौत

पलामू। पलामू प्रमंडल के गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। मंगलवार सुबह रतोही गांव के पास हुए सड़क हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान भंडरिया थाना क्षेत्र के बीजका गांव निवासी राजकुमार सिंह (20) के रूप में हुई है। घायलों में इसी गांव के मुनेश्वर सिंह और एक युवती ललिता कुमारी शामिल हैं। दोनों का इलाज रमकंडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीनों लोग एक ही बाइक पर सवार होकर बीजका गांव से रमकंडा की ओर जा रहे थे। रतोही गांव के पास एक अन्य वाहन को साइड देने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक राजकुमार सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। घायल युवती ने बताया कि बाइक के संतुलन खोते ही हादसा अचानक हो गया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के कड़े उपाय करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे दर्दनाक हादसों से बचा जा सके।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां