पुलिस का 5 घंटे चला धरपकड़ अभियान, 86 अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस का 5 घंटे चला धरपकड़ अभियान, 86 अभियुक्त गिरफ्तार

फिरोजाबाद। जनपद पुलिस ने शनिवार की रात्रि में पांच घंटे अभियान चलाकर 86 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त विभिन्न मुकदमों में वांछित अभियुक्त है जो फरार चल रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा वारंटियों एनबीडब्लू व एसआर केसो में वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध शनिवार की रात्रि को 12.00 बजे से सुबह 05.00 बजे तक अभियान चलाया। इस अभियान के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 82 एनबीडब्लू वारंटी, 3 एस आर केस में वाँछित व 1 अन्य वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिनमे थाना उत्तर ने 6, थाना दक्षिण ने 4, थाना रसूलपुर ने 11, थाना रामगढ़ ने 5, थाना टूंडला ने 5, थाना पचोखरा ने 2, थाना नारखी ने 6, थाना रजाबली ने 1, थाना नगला सिंघी ने 2, थाना सिरसागंज ने 9, थाना नगला खंगर ने 1, थाना नसीरपुर ने 5, थाना शिकोहाबाद ने 5, थाना मक्खनपुर ने 3, थाना खैरगढ़ ने 1, थाना जसराना ने 5, थाना एका ने 2, थाना लाइनपार ने 6, थाना मटसेना ने 2 व थाना बसई मोहम्मदपुर ने 4 अभियुक्त को पकड़ा है। इस प्रकार जनपदीय पुलिस टीम द्वारा मात्र 5 घण्टे में एनबीडब्लू वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 86 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस के अनुसार वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अंतरराज्यीय शराब तस्कर गुजरात से गिरफ्तार, 28 लाख की शराब बरामद अंतरराज्यीय शराब तस्कर गुजरात से गिरफ्तार, 28 लाख की शराब बरामद
गिरफ्तार किए गए तस्कर पर अलग-अलग थानों में लगभग 70 मामले दर्ज हैंनूंह। नूंह पुलिस ने एक अंतरराज्यीय शराब तस्कर...
सरगुजा संभाग में अगले चार दिनों तक भीषण गर्मी और लू की चेतावनी
मुख्यमंत्री 23 काे मुंबई में टेक्सटाइल और स्टील उद्योग के दिग्गजों से करेंगे मुलाकात
हर घंटे पांच नाबालिगों के साथ दुराचारः सुप्रिया श्रीनेत
संविधान का सबसे ज्यादा मजाक कांग्रेस ने उड़ायाः कैलाश विजयवर्गीय
समय से आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन नहीं होने पर जनपद सदस्य ने की सीईओ से शिकायत
कोरबा में कुसमुंडा खदान बंद, भू विस्थापितों की हड़ताल शुरू