सेवानिवृत्त होमगार्ड ने डबल बैरल बंदूक से की हवाई फायरिंग
काकोरी लखनऊ। काकोरी के घुरघुरी तालाब के पास सकरा मोड़ स्थित शराब ठेके के सामने मकान के बाहर सेवानिवृत्त होमगार्ड ने गुरुवार को दहशत फैलाने के लिए लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक से हवाई फायरिंग कर दी। जिससे वहां पर हड़कंप मच गया।आसपास के लोगो ने पुलिस से शिकायत की मौके पर पहुँची पुलिस ने होमगार्ड को गिरफ्तार कर लिया।
इंस्पेक्टर नवाब अहमद के अनुसार गौरी गांव निवासी सेवानिवृत्त होमगार्ड देशराज यादव ने नशे में धुत होकर अपने मकान के बाहर डबल बैरल बंदूक से दहशत फैलाने के लिए दो हवाई फायरिंग कर दी ।जिससे आसपास मौजूद लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया । देखते ही देखते वहां भगदड़ मच गई। फायरिंग की शिकायत ग्रामीणो ने पुलिस से की।
पुलिस ने देश राज यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस में बंदूक को कब्जे में लेकर पूछताछ करने में जुटी हुई है।इंस्पेक्टर ने बताया कि सेवानिवृत्त होमगार्ड काफी नशे में धुत है डॉक्टरी कराकर आगे की कार्यवाई की जाएगी।
टिप्पणियां