दुर्गा मंदिर में चोरी, दानपात्र से रुपये उड़ाए, मूर्ति भी तोड़ी-श्रद्धालुओं में रोष

दुर्गा मंदिर में चोरी, दानपात्र से रुपये उड़ाए, मूर्ति भी तोड़ी-श्रद्धालुओं में रोष

पीजीआई,लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत उतरठिया के मोहल्ला पासिन टोला में स्थित दुर्गा मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर दानपात्र से नकदी चुरा ली, और मूर्ति को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। बुधवार सुबह मंदिर में चोरी और मूर्ति खंडित होने की जानकारी होने पर मंदिर पर लोगों की भीड़ जुट गई,और हंगामा शुरू कर दिया।

सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेन्द्र सिंह ने आरोपी को जल्दी गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया और लोगों को शांत कराया। मंदिर समिति के सदस्य राम खेलावन उर्फ दयालु ने बताया कि उनके मुहल्ले का यह प्राचीन मंदिर है, जहां हर रोज पूजा और अन्य समाज के धार्मिक कार्यक्रम किए जाते हैं,चोरों ने मंगलवार रात मंदिर में रखे दान पात्र का ताला तोड़कर उसमें रखी दान की धन राशि चुरा ली है। मंदिर में स्थापित मां दुर्गाजी की मूर्ति का एक हाथ भी तोड़ दिया है, जिससे भक्तों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

6

इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेन्द्र सिंह से जब जानकारी चाही तो उनका कहना था कि मंदिर और उसमें रखी मूर्ति पुरानी थी,मंदिर कभी खुलता नहीं है,ताला तोड़कर चोरी,और मूर्ति खंडित होने की बात गलत है।

जब कि स्थलीय हालात और लोगों की बात कुछ और कह रहे हैं। मौके पर देखने पर पता चला कि यह मंदिर अन्य मंदिरों की तरह ही साफ सुथरा है,जहां रोज पूजा होने के साथ और अन्य धार्मिक गतिविधियां संचालित होती रहतीं हैं।

जब कि इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेन्द्र सिंह ने बुधवार को मौके पर जाकर खुद ही हाथों हाथ मां दुर्गा की नई मूर्ति मंदिर में स्थापित कराई थी। लेकिन उनका पक्ष जानना चाहा तो घटना को ही नकारने का प्रयास किया। मंदिर समिति के सदस्य राम खेलावन उर्फ दयालु ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में पुलिस को लिखित शिकायत दी है,और मांग की है कि अज्ञात चोरों की जल्द से जल्द पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे पुलिस को हर संभव सहयोग देने को तैयार हैं। श्रद्धालु चाहते हैं कि दोषियों को सख्त सजा मिले ताकि भविष्य में कोई ऐसी घटना दोहराने की हिम्मत न कर सके।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 फिर बिगड़ा मौसम, कई जगह बारिश-तूफान, पहाड़ों पर बर्फ़बारी फिर बिगड़ा मौसम, कई जगह बारिश-तूफान, पहाड़ों पर बर्फ़बारी
शिमला। हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। शुक्रवार बीती...
शिमला में जेसीबी खाई में गिरी, दो की मौत, दो घायल
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर जिले के दौरे पर
कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मारी ,एक युवक की मौके पर मौत ,दो घायल
पिकअप वाहन पलटने से एक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, चालक फरार
 गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार
जेल में बंद कैदी की मौत,परिजनों ने जेल प्रशासन पर पिटाई कर हत्या करने का लगाया आरोप,हंगामा