शादी समारोह में गए परिवार के घर में चोरी

शादी समारोह में गए परिवार के घर में चोरी

जालौन। जालौन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भवानीराम में चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाया है। यहां अज्ञात चोरों ने शादी में शामिल होने गए परिवार के खाली घर में सेंधमारी करके नकदी और कीमती जेवरात लूट लिए। घटना की शिकायत पुलिस को दी गई है। उसके बाद मामले की जाँच शुरू हो गई है। पीड़ित नरेश बाथम ने बताया कि 16 अप्रैल को उनके भतीजे की शादी थी। पूरा परिवार बरात के साथ लक्ष्मी गेस्ट हाउस, कुठौंद गया था। घर का मुख्य दरवाजा पर ताला लगाकर छोड़ा गया था। रात के अंधेरे में कुछ अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर घर में घुसकर संदूक और अलमारी खोल दी। चोरों ने 24 हजार रुपये नकदी, सोने की 2 अंगूठियाँ, नाक की 4 कीलें, सुई-धागा और चाँदी की 10 जोड़ी बिछिया, 2 जोड़ी पायल चोरी कर ली है। चोरों ने कुल मिलाकर लाखों रुपये की संपत्ति लूटी है।

पीड़ित ने बताया कि 17 अप्रैल की सुबह जब पत्नी सुनीता और पुत्रवधू वर्षा घर लौटीं। उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और अंदर का सामान बिखरा पड़ा है। इसके बाद उन्होंने नरेश को फोन करके सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही नरेश घर लौटे और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामले की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे और घटना की पूछताछ की। चौकी प्रभारी ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिली है और जाँच की जा रही है। संदिग्धों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।



About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 फिर बिगड़ा मौसम, कई जगह बारिश-तूफान, पहाड़ों पर बर्फ़बारी फिर बिगड़ा मौसम, कई जगह बारिश-तूफान, पहाड़ों पर बर्फ़बारी
शिमला। हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। शुक्रवार बीती...
शिमला में जेसीबी खाई में गिरी, दो की मौत, दो घायल
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर जिले के दौरे पर
कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मारी ,एक युवक की मौके पर मौत ,दो घायल
पिकअप वाहन पलटने से एक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, चालक फरार
 गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार
जेल में बंद कैदी की मौत,परिजनों ने जेल प्रशासन पर पिटाई कर हत्या करने का लगाया आरोप,हंगामा