पूर्व एमएनए वरुण चौधरी पर  नगर निगम में जमीन घोटाला का आरोप, जांच के आदेश

पूर्व एमएनए वरुण चौधरी पर  नगर निगम में जमीन घोटाला का आरोप, जांच के आदेश

हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार के पूर्व एमएनए वरुण चौधरी पर 58 करोड़ रुपये की 35 बीघा जमीन खरीदकर नगर निगम को भारी चूना लगाने का आरोप लगा है। यह जमीन सराय के पीछे खरीदी गई थी, जिसका मूल्य वास्तविकता में 10 करोड़ रुपये से भी कम था। नगर निगम की मेयर किरण जैसल ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं और शासन को भी सूचित किया गया है। नगर निगम ने कोर्ट जाने की भी तैयारी शुरू कर दी है।

वरुण चौधरी ने रजिस्ट्री के सर्किल रेट का लाभ उठाकर खेल कर दिया। सराय के पीछे जिस 35 बीघा कबाड़ जमीन को 58 करोड़ में खरीदा गया। वास्तव में इस जमीन की कीमत दस करोड़ भी नहीं है। क्योंकि इस जमीन के समीप ही नगर निगम शहर से एकत्र कूड़े को डलवाता है। प्रस्ताव बनाया गया कि कूड़ा डालने के लिये ज्यादा जमीन की आवश्यकता है। फिर आनन फानन में इस बेकार पड़ी 35 बीघा जमीन को 58 करोड़ में खरीद लिया गया। जनपद में ज्यादातर जमीन ऐसी हैं, जिसके सर्किल रेट अधिक है और मार्केट वेल्यू कम है। यही कारण है की जमीनों की रजिस्ट्री होने में कमी आई है।

इसी सर्किल रेट का फायदा यहां उठाते हुए एमएनए वरूण चौधरी ने खेल कर दिया। आज भी यदि इस 35 बीघा जमीन को बेचा जाय तो कोई इसके दस करोड़ भी नहीं देगा। नवम्बर 2024 में सुमन देवी, जितेंद्र कुमार व धनपाल निवासी सराय से ये भूमि खरीदी गई। सुमन देवी को 18 करोड़ 16 लाख, जितेंद्र को 26 करोड़ व धनपाल को 6 करोड़ 27 लाख रु की पेमेंट नगर निगम की तरफ से की गई, लेकिन ऐसा भी नहीं की यदि न्यायालय इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए जमीन मालिकाें, जिनको जमीन की एवज में 58 करोड़ का भुगतान किया गया यदि उसके खाते की जांच हो जाये तो पूरा खेल खुल सकता है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 निर्दाेष पर्यटकों पर हुए बर्बर हमले ने कश्मीर के लोगों को जगा दिया है- सज्जाद गनी लोन  निर्दाेष पर्यटकों पर हुए बर्बर हमले ने कश्मीर के लोगों को जगा दिया है- सज्जाद गनी लोन
जम्मू। पहलगाम में निर्दाेष पर्यटकों पर हुए बर्बर हमले ने कश्मीर के लोगों को जगा दिया है जो अब हिंसा...
शिक्षकों के प्रदर्शन पर शिक्षा विभाग की सख्ती जारी, चार और शिक्षक निलंबित
कांग्रेस की ओर से 'एक्स' पर किए गए पोस्ट को लेकर सियासी पारा चढ़ 
सलेमपुर में विकास का रचुंगी इतिहास- विजय लक्ष्मी
कारोबारी से ऑनलाइन ठगी, सरिए का ऑर्डर देकर गंवाए 11.35 लाख
 भिलाई में लिफ्ट से गिरकर युवक की मौत...
बीते शाम हुई ओलावृष्टि और तेज बारिश से गिरा छह डिग्री पारा, गर्मी से मिली राहत