_746_851987822.jpg)
धमतरी। 31 मई तंबाकू निषेध दिवस पर शहर के अलग-अलग स्थानों में कई जनजागरूकता के कार्यक्रम हुए। एक ओर जहां जिला अस्पताल में नशापान से दूर रहने की सीख देने के साथ स्वास्थ्य जांच का आयोजन हुआ तो वहीं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय धमतरी जन जागरण के लिए नशा मुक्त भारत अभियान मोटर साइकिल रैली निकाली व तंबाकू से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। गांव में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
बीके सेंटर सिविल लाईन में नशा मुक्त भारत अभियान का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर जिला धमतरी चंद्रकांत कौशिक ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नशा छोड़ने के लिए खुद को ही संकल्पबद्ध होना पड़ेगा। जो शत प्रतिशत जन कल्याण के लिए ही सोचे वही साधू है। नशा नाश की जड़ है, इससे दूर रहें। ब्रह्मा कुमारीज से जुड़े भाई बहने सच्चे अध्यात्म के साधक हैं। बीके सरिता ने कहा कि कहा आज 10 से 17 वर्ष के बच्चे नशे के गिरफत में अधिक आ रहे हैं। सभी प्रकार के नशे से मुक्त होने का एकमात्र उपाय है पारिवारिक प्यार और राजयोग मेडिटेशन। यदि इसे जीवन में हम अपना लें और अपनी जीवन शैली स्वस्थ बनाए तो इससे दूर रहा जा सकता है। अखिलेश तिवारी ने कहा कि समाज कल्याण विभाग नशा मुक्त अभियान के लिए संकल्पित है। 80 ग्रामपंचायत में भारत माता वाहिनी गावों को नशामुक्त वातावरण बनाने में कार्यरत है। गजानंद साहू ने कहा आज घर परिवार में झगड़े का सबसे बड़ा कारण नशा है। आध्यत्मिक संस्था ही नशे से मुक्त कर सकती है। भारत सरकार के साथ ब्रह्माकुमारिज का अनुबंध हुआ है ये बहुत ही सराहनीय है। ब्रह्माकुमारी प्राजक्ता बहन ने सभी को नशामुक्ति के लिए प्रतिज्ञा कराई तथा नारे लगवाए गए। मंचीय कार्यक्रम के पश्चात मोटर साइकिल रैली निकाली गई। कार्यक्रम में ब्रह्मा कुमाररज परिवार के साथ समाज कल्याण विभाग , फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर तथा नेहरु युवा केंद्र के सदस्य भी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन कामिनी कौशिक ने किया। इसी तरह से विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर 31 मई को जिला चिकित्सालय धमतरी के ओपीडी भवन में निश्शुल्क स्वाथ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यहां तंबाकू बीड़ी सिगरेट गुटखा गुड़ाखू का सेवन करने वाले व्यक्तियों का जांच परामर्श एवं उपचार किया गया।
पारिवारिक प्यार और राजयोग मेडिटेशन है नशापान से दूर रहने का उपाय
बीके सरिता ने कहा कि कहा आज 10 से 17 वर्ष के बच्चे नशे के गिरफत में अधिक आ रहे हैं। सभी प्रकार के नशे से मुक्त होने का एकमात्र उपाय है पारिवारिक प्यार और राजयोग मेडिटेशन। प्रधानमंत्री की उपस्थिति में मुख्यालय माउंट आबू में नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ हुआ। भारत सरकार ने ब्रह्माकुमारीज के साथ अनुबंध किया गया। इसके बाद छत्तीसगढ़ लेवल पर रायपुर में 14 मई को मुख्यमंत्री की उपस्थिति में ब्रह्मा कुमारीज शंतिसरोवर में इस अभियान का शुभारंभ हुआ। 31 मई को नशामुक्त धमतरी बनाने के लिए इस अभियान का शुभारंभ हुआ।
कठौली, अमलीडीह में ग्रामीणों को दी गई नशे से दूर रहने की सीख
जिला धमतरी विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई सप्ताह अभियान के तहत तंबाकू मुक्त ग्राम एवं समूह चर्चा का आयोजन ग्राम कठौली, अमलीडीह में किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा एसके मंडल एवं जिला नोडल अधिकारी डा एमए नसीम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डा प्रिया कंवर धमतरी के मार्गदर्शन में किया गया। चिकित्सकों ने बताया कि तंबाकू उत्पाद निषेध जागरूकता अभियान के तहत विशेष रूप से गांव में नशे के व्यापक रूप सेवन को देखते हुए गांव को धूम्रपान से दूर रहने के लिए ग्राम सभा के माध्यम से जन जागरुकता अभियान चलाकर आम लोगो को नशे से दूर करना है गांव में कोटपा 2003 के अंतर्गत विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। तंबाकू के सेवन से होने वाले हानिकारक दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई। तंबाकू मुक्त क्षेत्र बोर्ड का वितरण एवम चस्पा किया गया ।