विधायक ने ग्रामीण बाजार कार्य का किया शुभारंभ

बीकेटी, लखनऊ। विधायक योगेश शुक्ला ने गुरुवार को कुम्हरावा के इंदारा गांव में हाट पैठ व ग्रामीण बाज़ार के नवनिर्माण के लिए भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया। विधायक ने बताया कि राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा इस क्षेत्र के ग्रामीणों की सुविधा के लिए 55.77 लाख रुपए की लागत से हाठ पैठ ग्रामीण बाजार का निर्माण किया जाएगा। इससे इस क्षेत्र की 20 से अधिक पंचायतों के किसान इससे लाभान्वित हो सकेंगे और किसान अपने उत्पादित वस्तुओं का उचित मूल्य प्राप्त कर सकेंगे।

विधायक श्री शुक्ला ने यह भी बताया कि इस कार्य में इंदारा गांव के प्रधान कोमल गुप्ता पति अमित गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा है। इस हाट पैठ तथा ग्रामीण बाजार का निर्माण शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर मंडी परिषद के अधिकारीगण, पूर्व ब्लाक प्रमुख शिवरतन सिंह, धीरज पांडे, संजय सिंह, पुष्पक अवस्थी, विजय शुक्ला, हृदय नारायण, पुतान दीक्षित, अनुराग सिंह, ललित नारायण तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।