पत्नी ने पति पर लगाया समलैंगिक व जानवरो से सम्बन्ध बनाने का आरोप

Wife accuses husband of having sex with animals and homosexuals

रांची. झारखंड के रांची से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. मामला रांची के सदर थाना क्षेत्र का है जहां एक महिला ने अपने पति के खिलाफ अजीबोगरीब मामला दर्ज कराया है. महिला ने अपने पति पर समलैंगिक होने का आरोप तो लगाया ही है साथ ही अपने आवेदन मे ये भी लिखा है कि उसका पति जानवरों के साथ भी शारीरिक संबंध बनाया करता है. इसके साथ ही महिला ने अपने पति पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट का भी लगाया आरोप लगाया है, जिसे लेकर पुलिस जांच कर रही है.

रांची के सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने आवेदन में लिखा है कि उसे भ्रम में रखकर उसके पति ने उसके साथ शादी की. महिला के अनुसार उसकी शादी वर्ष 2021 के फरवरी माह में हुई थी लेकिन शादी के एक माह गुजरने के साथ ही पति के द्वारा दहेज की मांग की जाने लगी वही इसके साथ ही छोटी-छोटी  बात पर झगड़ा करना शुरू कर देता था. इस दौरान उसके साथ मारपीट भी करने लगा लेकिन फिर भी पति के साथ वो छोड़ने को तैयार नहीं थी.

इस बीच हाल के दिनों में कुछ ऐसे वीडियो और फोटो महिला ने देखा जिसे देखने के साथ ही उसके होश उड़ गए वही इस दौरान वाट्सऐप चैट देखने को मिला जिससे पति का समलैंगिक संबंधों उसके दोस्त के साथ होने की जनकारी उसे मिली. इस दौरान ये भी महिला को पता चला कि उसका पति जानवरों के साथ भी सम्बंध बनता है. जब महिला ने इस बाबत अपने पति से पूछा तो महिला के साथ उसके पति ने मारपीट की और कहा कि कोई भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता, जिसके बाद महिला इंसाफ की गुहार लगाने पुलिस के पास गई और मामले को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करायी.
रांची के सदर थाने में महिला के आवेदन के आधार पर उसके पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस फिलहाल मामले में अनुसंधान कर आगे की कार्रवाई करेगी.