
जौनपुर शीतला चौकियां धाम में आज वासंतिक नवरात्रि के प्रथम दिन हजारों भक्तो ने मातारानी के दरबार में पहुँच माँ के चरणों में मत्था टेका। आज प्रातः काल मन्दिर के कपाट खुलने के पश्चात मातारानी का आरती पूजन किया गया। बताते चलें कि चैत नवरात्रि के प्रथम दिन शीतला चौकियाँ धाम में वैदिक मंत्रोच्चारण हवन पूजन के बाद मातारानी के जयकारों से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। सभी दर्शनार्थी कतार में खड़े होकर बारी बारी से दर्शन पूजन करते हुए नजर आए। सुरक्षा के दृष्टिगत जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा।एसपी सिटी बृजेश कुमार, सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता, लाइन बाजार थाना प्रभारी आदेश त्यागी पुलिस,पी ए सी बल, शीतला चौकियां चौकी इंचार्ज चंदन राय समेत अनेक पुलिस कर्मी मेला सुरक्षा व्यवस्था में पूरी तरह तैनात रहे।