
उत्तर प्रदेश/जौनपुर
राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके से बीते रविवार की रात एक दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया था। इस जघन्य अपराध को लेकर देश के कोनें कोनें आवाज़ आ रही है कि आरोपी साहिल को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग हो रही हैं। ऐसे में लोग कैंडल मार्च निकालकर जस्टिस फॉर साक्षी के नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में जौनपुर जिले में नगर के चर्चित समाजसेवी व व्यवसाय प्रबंधन विभाग वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर राजेश कुमार के संस्थान के बैनर तले नगर छेत्र शांतिपूर्वक अनेक युवक युवतियों ने कैंडल मार्च किया। लोगों ने कैंडल लेकर मृतक बेटी साक्षी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और अपराधी साहिल को फांसी देने की मांग की। वही नगर के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर सलमान शेख ने भी इस घटना की घोर निंदा करते हुए, आरोपी के खिलाफ फांसी की मांग की।
जनपद के वरिष्ठ पत्रकार दीपक श्रीवास्तव ने भी इस हृदय विदारक घटना की निंदा करते हुए कहां ऐसे अपराध समाज को शर्मसार करने वाले हैं। शाहबाद की घटना के आरोपी को शीघ्र फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा फांसी की सजा मिलनी चाहिए, ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सरकार को जल्द ही कड़े और प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है। आपको बताते चलें कि इस घटना को लेकर दिल्ली ,उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश के अन्य कई राज्यों में चारों तरफ लोग आक्रोशित हुए हैं और दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
जहां एक तरफ सरकार महिला सुरक्षा के लिए लंबे लंबे भाषण देकर नई-नई योजनाए बनाती जा रही है वहीं दूसरी तरफ ऐसी घटना समाज में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है,आखिर कब तक ऐसे दरिंदों पर कार्यवाही होगी।
इस कैंडल मार्च में नगर क्षेत्र के कई लोग सम्मिलित हुए जिसमें वरिष्ठ पत्रकार दीपक श्रीवास्तव, पत्रकार सत्यम प्रजापति विकास मौर्य, शिवांगी यादव, सुशील सिंह, किरन राजेश अस्थाना, रेनू यादव आदर्श सिंह, हूजैफा इमरान।वैभव सोनकर एवं नगर के अन्य लोग भी सम्मिलित रहें।