
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 एलिमिनेटर मैच में बुधवार को मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ नवीन-उल-हक के शानदार प्रदर्शन के बावजूद लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) को 81 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर नवीन को ट्रोल किया जा रहा है। आरसीबी के फैंस से लेकर, फूड डिलिवरी कंपनी जोमाटो और स्विगी ने भी नवीन का मजाक उड़ाया। इस मामले में उनकी टीम एलएसजी भी पीछे नहीं रही।
स्विगी इंस्टामार्ट ने ट्वीट किया, 'बेंगलुरु से किसी ने अभी 10 किलो आम का ऑर्डर दिया है।'
जोमाटो ने एक फोटो ट्वीट किया, जिसमें टेलीविजन स्क्रीन के सामने आमों से भरी एक प्लेट है, नवीन को बैटिंग करते हुए देखा जा सकता है। इसमें कैप्शन में लिखा, 'आम इतने मीठे नहीं।'
खुद नवीन की टीम लखनऊ भी उन्हें ट्रोल करने से नहीं चुकी। एलएसजी ने अपने ट्विटर हैंडल का एक स्क्रीन शॉट साझा किया, जिसमें आम, मिठाई और आम जैसे कीवर्ड को म्यूट कर दिया गया है ताकि उन्हें ऐसी पोस्ट न देखनी पड़े।
पूरा मामला:
दरअसल, इस सीजन 1 मई को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (आरसीबी) और एलएसजी के बीच खेले एक मुकाबले में विराट कोहली और नवीन के बीच काफी नोकझोंक हुई थी। हालांकि, मैच खत्म होने के बाद भी नवीन ने मामले को शांत नहीं होने दिया।
उस मैच के बाद 9 मई को मुंबई के खिलाफ खेलते हुए कोहली जल्दी आउट हो गए थे, तभी नवीन ने इंस्टाग्राम पर आम की एक फोटो लगाई थी और लिखा था कि उन्हें मजा आ रहा है।
मुंबई ने लखनऊ को हराया
पांच बार की चैंपियन मुंबई ने के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ को 81 रन से हराया। इस जीत से रोहित शर्मा की टीम लीग के मौजूदा सीजन के क्वालिफायर-2 में प्रवेश कर गई है। क्वालिफायर-2 में मुंबई का मुकाबला 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से होगा। वहीं लखनऊ इस हार के बाद लीग से बाहर हो गई।
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 182 रन बनाए। जवाब में लखनऊ 16.3 ओवर में 101 रन पर ऑलआउट हो गई। मैच में लखनऊ की ओर से नवीन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।
कोहली, कोहली’ के नारों पर बोले, इससे मुझे खेलने का जुनून मिलता है
मुंबई के खिलाफ मैच के बाद नवीन ने 'कोहली, कोहली’ के नारों को लेकर कहा, 'मैं इसका आनंद लेता हूं। मैदान पर कोई भी उनके (विराट कोहली) नाम के या किसी और खिलाड़ी के नारे लगाते हैं मुझे अच्छा लगता है। इससे मुझे अपनी टीम के लिए अच्छा खेलने का जुनून मिलता है।'
नवीन ने आगे कहा, 'खैर मैं बाहर या बाहर से शोर या किसी और चीज पर ध्यान नहीं देता हूं। मैं बस अपने क्रिकेट और अपने प्रोसेस पर फोकस करता हूं। क्राउड के नारे लगाने या कोई कुछ कहने से मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता।'