पुलिस ने इमरान खान के घर को कब्जे में लिया

Police took possession of Imran Khan's house

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान  की गैर-मौजूदगी में लाहौर की पुलिस ने आज उनके जमान पार्क के घर को अपने कब्जे में ले लिया. इमरान खान की आज इस्लामाबाद हाई कोर्ट  में पेशी थी. आज वह इस्लामाबाद में थे, तभी उधर लाहौर में उनके घर पर पुलिस पहुंच गई. इसी घर के सामने पुलिस और पाकिस्तान तहरीक इंसाफ पार्टी  के समर्थकों के बीच जमकर जमकर झड़पें हुईं थीं. इमरान खान ने एक ट्वीट करके कहा कि ‘पंजाब पुलिस ने जमान पार्क में मेरे घर पर हमला किया है, जहां बुशरा बेगम अकेली हैं. ये किस कानून के तहत कर रहे हैं? यह लंदन योजना का हिस्सा है. जहां भगोड़े नवाज शरीफ को एक नियुक्ति पर सहमत होने के एवज में सत्ता में लाने की प्रतिबद्धता जताई गई थी.’

इमरान खान ने अपने ट्वीट में कहा कि ‘अब यह साफ हो गया है कि मेरे सभी मामलों में जमानत मिलने के बावजूद, पीडीएम सरकार मुझे गिरफ्तार करना चाहती है. उनके दुर्भावनापूर्ण इरादों को जानने के बावजूद, मैं इस्लामाबाद और अदालत जा रहा हूं क्योंकि मैं कानून के शासन में भरोसा करता हूं. लेकिन बदमाशों के इस गिरोह की मंशा सबके सामने साफ होनी चाहिए. खान ने कहा कि अब यह भी साफ हो गया है कि लाहौर की पूरी घेराबन्दी यह सुनिश्चित करने के लिए नहीं थी कि मैं एक मामले में अदालत के सामने पेश होऊं, बल्कि इसका उद्देश्य मुझे जेल ले जाना था ताकि मैं हमारे चुनाव अभियान का नेतृत्व न कर सकूं.’

इमरान खान ने अपने ट्वीट में कहा कि ‘फासीवादी आयातित सरकार और उनके आकाओं ने हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं को निशाना बनाना जारी रखा है. आज उन्होंने मनमाने ढंग से इस्लामाबाद में हमारे 70 से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. यह निंदनीय और बिल्कुल अस्वीकार्य है. उन्हें तत्काल रिहा किया जाना चाहिए.’ उधर पाकिस्तान की मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक तोशखाना मामले  की सुनवाई के सिलसिले में इस्लामाबाद जा रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के काफिले की एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई.