नगर निगम चुनाव में दूसरे दिन 9 वार्ड पार्षद उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया

अरवल। नगर निगम चुनाव के नामांकन पत्र की स्क्रुटनी के बाद नाम वापसी के दूसरे दिन मंगलवार को कुल 9 वार्ड पार्षद उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस लिया।नामांकन स्क्रुटनी तथा नाम वापसी के बाद अब मेयर पद के लिए 28,उपमेयर पद के लिए 31 एवं वार्ड पार्षद पद के लिए 254 उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे हैं।स्क्रुटनी के दौरान एक मेयर,एक उपमेयर तथा तीन वार्ड पार्षद का नामांकन पत्र रद्द किया गया है। नाम वापसी के पहले दिन कुल 12 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस किया। जबकि नामांकन वापसी के अंतिम दिन 9 वार्ड पार्षद उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया।

निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 23 मई तक नामांकन वापसी की तिथि निर्धारित की गई थी। आज कुल 9 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापसी किया है।वही अबतक कुल 21 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस लिया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को शेष बचे सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। जिसकी सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है।

उल्लेखनीय है कि 24 मई को उम्मीदवारों के चुनाव चिन्ह आवंटित के बाद चुनाव प्रचार में सरगर्मी आने की उम्मीद है।वैसे अभी सभी उम्मीदवार अपने अपने वार्ड मे जाकर संपर्क में जुटे हुए हैं।वही मेयर व उपमेयर प्रत्याशी सभी वार्ड में घर-घर जाकर संपर्क अभियान चला रहे है।