नई दिल्ली:रियलमी कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन रियलमी 9i को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह रियलमी 8i का अपग्रेडेड वर्जन है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज करने पर इसमें 995 घंटे का स्टैंबाय टाइम, 48.4 घंटे तक कॉल, 20.7 घंटे तक वॉट्सऐप और 116.3 घंटे म्यूजिक सुन पाएंगे। रियलमी 9i में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर जो स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर वाला भारत का पहला फोन है। रियलमी 9i को 33W की फास्ट चार्जिंग दी गई है। रियलमी 9i में डुअल स्टीरियो स्पीकर भी दिया गया है। साथ ही इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रियलमी 9i का मुकाबला रेडमी नोट 10S और सैमसंग गैलेक्सी M32 से होगा।
रियलमी 9i की शुरुआती कीमत 13,999 रुपए है। इस कीमत में 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज वाला मॉडल मिलेगा। वहीं 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपए है। फोन को प्रिज्म ब्लैक और प्रिज्म ब्लू कलर में 25 जनवरी से खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और रियलमी की साइट के अलावा रिटेल स्टोर से होगी। फोन की एक अर्ली सेल 22 जनवरी को फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट से होगी।