1.63 लाख छात्रों को नीट और सीयूईटी की निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग दिल्ली के सरकारी स्कूलों में मिलेगी 

दो अप्रैल से लेकर दो मई तक प्रतिदिन छह घंटे की ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा मिलेगी

1.63 लाख छात्रों को नीट और सीयूईटी की निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग दिल्ली के सरकारी स्कूलों में मिलेगी 

नई दिल्ली । दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य संवारने और सशक्त बनाने की दिशा में आज दिल्ली सरकार ने एक बेहद महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और शिक्षा मंत्री आशीष सूद की मौजूदगी में हुए समझौते के तहत दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 1.63 लाख छात्रों को नीट और सीयूईटी की प्रवेश परीक्षा के लिए निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा मिलेगी।

दिल्ली विधानसभा परिसर में गुरुवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और शिक्षा मंत्री आशीष सूद की मौजूदगी में दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) इंटरनेशनल, कौशल विकास मंत्रालय (भारत सरकार) और फिजिक्स वाला लिमिटेड की संयुक्त पहल बिग के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया।

इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत दिल्ली के छात्रों को अगामी दो अप्रैल से लेकर दो मई 2025 तक प्रतिदिन छह घंटे की ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा मिलेगी, जिसमें भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, सामान्य योग्यता और अंग्रेजी जैसे विषय को भी शामिल किया गया है। समझौता ज्ञापन के तहत छात्रों को प्रतिदिन छह घंटे और तीस दिनों में कुल 180 घंटे की ऑनलाइन क्लास दी जाएंगी। इससे भविष्य में सरकारी स्कूलों के ज्यादा से ज्यादा बच्चे देश के अच्छे कॉलेज में प्रवेश के लिए सेलेक्ट हो सकेंगे और डॉक्टर और इंजीनियर की कठिन प्रवेश परीक्षा को पास करने का छात्रों का ख्वाब पूरा हो पाएगा। समझौते के अंतर्गत इस कार्यक्रम में संरचित संशोधन के लिए पीडीएफ नोट्स के साथ छात्रों की प्रगति को ट्रैक करने के लिए नियमित रूप से परीक्षण और निरंतर सहायता प्रदान करने की भी व्यवस्था की गई है।

इस अहम समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि शिक्षा निदेशालय (डीओई) के छात्रों को एनईईटी-2025 और सीयूईटी (यूजी)-2025 की तैयारी के लिए 30 दिवसीय मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग प्रदान करने के अहम समझौता किया गया है। इस पहल से दिल्ली के स्कूलों के एक लाख 63 हजार छात्रों को सीधा लाभ मिलेगा। दिल्ली के अधिक से अधिक छात्रों को डॉक्टर, इंजीनियर बनने और देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में प्रवेश पाने का सपना भी साकार होगा।

शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि सरकार ने दिल्ली के बच्चों का भविष्य संवारने के लिए नीट 2025 और सीयूओईटी (यूजी) 2025 की तैयारी करने वाले छात्रों को 30 दिन की निःशुल्क ऑनलाइन क्रैश कोर्स की सुविधा प्रदान करने का बेहद अहम फैसला लिया है। निःशुल्क कोचिंग की सुविधा दिल्ली के छात्रों को देश की महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तैयारी कराने में जरूरी मार्गदर्शन प्रदान करेगी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां