दिल्ली मुख्यमंत्री ने आंबेडकर कॉलोनी के चार पार्को के सौंदर्यकरण का उद्घाटन किया

दिल्ली मुख्यमंत्री ने आंबेडकर कॉलोनी के चार पार्को के सौंदर्यकरण का उद्घाटन किया

नई दिल्ली । मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भारत रत्न डॉ भीम राव आंबेडकर जी की 135वीं जयंती पर सोमवार को शालीमार बाग विधानसभा के हैदरपुर आंबेडकर कॉलोनी के चार पार्को के सौंदर्यकरण का उद्घाटन किया। उन्होंने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह पार्क हमें सामाजिक समरसता, न्याय और समानता के बाबा साहेब के आदर्शों की निरंतर प्रेरणा देता रहेगा।

मुख्यमंत्री ने इसके बाद हैदरपुर गांव के बस स्टैंड से लेकर नहर तक की सड़क व नालियों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके पूरा होने पर स्थानीय निवासियों का आवागमन सुगम हो जाएगा और क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार राजधानी को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए अपनी पूरी शक्ति से कार्यरत है। हमारी प्राथमिकता है दिल्ली के प्रत्येक नागरिक को बेहतर सुविधाएं और गरिमापूर्ण जीवन मिले।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां