सरकार महापुरुषों का अपमान करने वालों के खिलाफ बनाए कानून: महेन्द्र सिंह तंवर
यमुनानगर । महाराणा प्रताप की आगामी जयंती, पहलगाम आतंकी हमले और अन्य मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की जिला कार्यकारिणी की एक बैठक का आयोजन लोक निर्माण विभाग यमुनानगर के विश्रामगृह में महासभा के जिला अध्यक्ष गुरदीप सिंह राणा की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अधिवक्ता महेंद्र सिंह तंवर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे ।
रविवार को इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि जिस तरह से रामजीलाल सुमन व समाजवादी पार्टी के द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा सांगा का अपमान किया गया व बहुत निंदनीय है उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि सरकार महापुरुषों का अपमान करने वाले के खिलाफ कानून बनाए व इसको दंडनीय अपराध की श्रेणी में लाए। जिससे भविष्य में किसी भी महापुरुष का अपमान करने वाले को जेल की हवा खानी पड़े।
उन्होंने कहा कि आरक्षण भी सीमित होना चाहिए और जातिगत न होकर आर्थिक आधार पर मिलना चाहिए। सभा के जिला अध्यक्ष गुरदीप सिंह राणा ने बताया कि पहलगाम में निर्दोष हिंदुओं की हत्या जिस प्रकार धर्म पूछ कर की गई उसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है। सभा द्वारा उन सब को श्रद्धांजलि दी गई। उन्होंने बताया कि हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पूर्णतया विश्वास है कि वह इस पाकिस्तान की कायराना हरकत का मुंह तोड़ जवाब पाकिस्तान को देंगे।
राणा ने सर्व समाज से आग्रह किया कि 9 मई 2025 को करनाल के सालवन गांव में होने वाली महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम के लिए सभी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे। सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नरेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि वह एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए जिला सह संयोजक होने के नाते लोगों को भी जागरूक कर रहे है कि लोग एक राष्ट्र एक चुनाव को पूर्णतया समर्थन दे। ताकि भारत देश विश्व गुरु बन सके।
टिप्पणियां