"युवा दिवस" पर सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में सामूहिक सूर्य-नमस्कार आज

 

भोपाल। स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती को राष्ट्रीय "युवा दिवस" के अवसर पर आज (रविवार को) समस्त शासकीय एवं अशासकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद पर केन्द्रित प्रेरणादायी, शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। जनसम्पर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने बताया कि समस्त शासकीय एवं अशासकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में सामूहिक सूर्य-नमस्कार और इससे जुड़े आयोजनों में स्वयंसेवी संगठनों और आम लोगों की भी भागीदारी रहेगी। प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में प्रात: 9 से 10:30 बजे तक सामूहिक सूर्य-नमस्कार का आयोजन होगा। आयोजनों में राष्ट्रीय गीत वंदे-मातरम और मध्य प्रदेश गान का सामूहिक गायन होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रेडियो पर संदेश भी प्रसारित किया जाएगा। साथ ही सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम भी किया जाएगा। सामूहिक सूर्य-नमस्कार समस्त शिक्षण संस्थाओं में संकेत मिलते ही एक साथ किया जायेगा।

राष्ट्रीय युवा दिवस पर पूर्वान्ह 11.30 बजे से 'स्वामी विवेकानंद 'युवाओं के लिए शाश्वत प्रेरणा' विषय पर भाषण प्रतियोगिता होगी। साथ ही 'स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का आयोजन और स्वामी विवेकानंद जी के शिकागो व्याख्यान के वीडियो का प्रदर्शन किया जाएगा। समस्त शासकीय एवं अशासकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में होने वाले सामूहिक सूर्य-नमस्कार में मंत्री, सांसद, महापौर, अध्यक्ष जिला पंचायत, विधायक, अध्यक्ष नगरपालिका एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधियों समेत विद्यार्थियों एवं जनसामान्य की भी सहभागिता होगी। सामूहिक सूर्य-नमस्कार में शामिल विद्यार्थियों को योग और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के महत्व के बारे में भी बताया जायेगा।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कलेक्टर ने पुलिस कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण, पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश कलेक्टर ने पुलिस कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण, पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन नेजम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद चित्तौड़गढ़ शहर में गोल...
डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं पुतिन-जेलेंस्की दो सप्ताह में करें शांति समझौता
खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू पाकिस्तान के मीडिया में भारत के खिलाफ उगल रहा जहर
आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री पर टिप्पणी कर रही गायिका नेहा सिंह राठौर के विरूद्ध दर्ज हुई एफआईआर
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया में भी तेजी का रुख
कानपुर देहात में ड्राइवर को लगी झपकी, डम्फर में घुसी बस एक कि मौत
पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन