महिला इंस्पेक्टर संग दो घरों से 36 लाख के जेवर चोरी

केस दर्ज करके पुलिस जांच में जुटी

महिला इंस्पेक्टर संग दो घरों से 36 लाख के जेवर चोरी

लखनऊ। महिला पुलिस इंस्पेक्टर गुंजन अग्रवाल ने परिचित सीतापुर निवासी अंकित सिंह के खिलाफ घर से छह लाख के जेवर चोरी करने की एफआईआर दर्ज कराई है। उधर, सुशांत गोल्फ सिटी के अर्जुनगंज में रहने वाली ऊषा देवी के मकान से चोरों ने 30 लाख रुपये के आभूषण पार कर दिए। पीड़िता ने पुलिस पर 22 दिन बाद केस दर्ज करने का आरोप लगाया है।

घटना गोमती नगर क्षेत्र के विपुल खंड की है। यहां की रहने वाली इंस्पेक्टर गुंजन ने बताया कि उनके घर से चार माह से रुपये चोरी हो रहे थे। मगर, उन्होंने ध्यान नहीं दिया। बीती 31 जनवरी को उन्हें एक समारोह में जाना था। उन्होंने गहने पहनने के लिए जब लॉकर खोला तो उनके होश उड़ गए। उसमें रखे छह लाख के जेवर गायब थे। बेटे अपूर्व के कमरे में रखे 30 हजार रुपये भी नहीं मिले। 

पीड़िता को लगा कि उन्होंने जेवर कहीं और रख दिए होंगे। मगर, अपूर्व ने मकान में कैमरे लगवा दिए थे। तीन अप्रैल को शाम चार बजे बेटे के मोबाइल में सीसीटीवी कैमरे के वीडियो का नोटिफिकेशन आया। देखने पर पता चला कि अंकित अलमारी में कुछ तलाश रहा था। अंकित से जब पूछताछ की गई तो वह मुकर गया। 

इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी के मुताबिक, आरोपी का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ है। उसकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं। वहीं, अर्जुनगंज निवासी उषा देवी के मुताबिक वह होली पर परिवार संग गांव बक्सर गई थीं। 19 मार्च को डेढ़ बजे पड़ोसी प्रमोद कुमार राय ने उन्हें उनके घर में चोरी होने की जानकारी दी। अगले दिन ऊषा घर पहुंचीं तो उन्हें 30 लाख के जेवर गायब मिले। पीड़िता का आरोप है शिकायत करने पर पुलिस उन्हें थाने के चक्कर कटवाती रही। इंस्पेक्टर अंजनी मिश्र के मुताबिक मामले की जांच करने के बाद केस दर्ज किया गया है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पद्मभूषण अनिल प्रकाश जोशी और कोरे ग्लिकमैन ने मुख्यमंत्री से की भेंट, विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा पद्मभूषण अनिल प्रकाश जोशी और कोरे ग्लिकमैन ने मुख्यमंत्री से की भेंट, विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री आवास में हेस्को के संस्थापक पद्मभूषण डॉ. अनिल प्रकाश जोशी, इंफोसिस...
महिला नेता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के लिए पूर्व सांसद वंशगोपाल को पार्टी से निष्कासित करेगी माकपा
नवीनीकरण के चलते रात में बंद रहेगा मां फ्लाईओवर
नवीकरण कार्य के लिए दो महीने दुर्गापुर बैराज पर भारी यातायात बंद रहेगा
 हमले के चलते अनाथ हुए बच्चों को शिक्षित करने की जिम्मेदारी लेगी भवानीपुर गुजराती एजुकेशन सोसाइटी
संदिग्घ अवस्था में वृद्ध दंपति का शव बरामद
उड़ी क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना ने की फायरिंग, भारतीय सेना ने भी दिया जवाब