युवक को कनाडा भेजने के नाम पर अपहरण कर फिरौती मांगने वाले छह आरोपी काबू

पकड़े गए आरोपियों में महिला भी शामिल

 युवक को कनाडा भेजने के नाम पर अपहरण कर फिरौती मांगने वाले छह आरोपी काबू

कैथल। कैथल के गांव सिणंद निवासी युवक को विदेश भेजने के नाम पर अपहरण करके लाखों रुपए फिरौती मांगने के मामले में कार्रवाई करते हुए स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा महिला सहित छह आरोपियों को काबू करके अपहरण किए गए युवक को रिहा करवाया है। शनिवार को एसपी आस्था मोदी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि गांव सिणंद निवासी नरेश कुमार की शिकायत अनुसार उसका लडक़ा अंकित अकसर उनकी रिश्तेदारी में गांव उझाना आता जाता रहता था। वहां उसकी पहचान उझाना निवासी अंकित के साथ हो गई। अंकित उझाना ने उसके बेटे की पहचान धमतान साहिब निवासी सोनू से करवाई तथा उन्होंने उसके बेटे को 19 लाख रुपए में कनाडा भेजने की बात की। 20 अप्रैल को उसके बेटे का उसके पास फोन आया कि मेरे खाते में एक लाख रुपए डाल दो, एजेंट सोनू ने कहा है कि मेरे फिंगर प्रिंट होने है तथा में जम्मू जा चुका हूं। उसने उसके बेटे के खाते में एक लाख रुपए डलवा दिए। उसके बाद उसके बेटे का फोन बंद आने लगा।

22 अप्रैल को सुबह उसके बेटे का फोन आया कि वह किडनैप हो गया है। इसके बाद फोन कट गया। कुछ देर बाद किडनैपर का फोन आया ओर 25 लाख रुपए खाते में डालने की बात की। उसके बाद 12 लाख रुपए खाते में डालने की बात बोली गई। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट को सौंपकर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने व युवक को सकुशल रिहा करवाने बारे आदेश दिए गए। स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी एसआई रमेश चंद की अगुवाई में एएसआई तरसेम कुमार की टीम द्वारा टेक्निकल तरीकों से काम करते हुए महिला आरोपी रेशम नगर जम्मू निवासी महिला सुमेधा शर्मा तथा संगरूर निवासी हर्षवीर को पंजाब से काबू किया गया। एक पुलिस टीम द्वारा आरोपी हर्षवीर को साथ लेकर पूछताछ के उपरांत अन्य आरोपियों की पहचान करके जम्मू से आरोपी चौरा जम्मू निवासी अमित को काबू किया गया।

आरोपी अमित से पूछताछ के उपरांत जंग गांव जम्मू स्थित आरोपी शमशेर के मकान पर दबिश देकर आरोपी धमतान साहिब निवासी सोनू, जोदियां खनुर जम्मू निवासी राजेंद्र, जंग रामगढ़ जम्मू निवासी शमशेर सिंह को काबू किया गया तथा अपहृत युवक अंकित को उनके कब्जे से सकुशल रिहा करवाया गया। आरोपी सोनू की जानकारी आरोपी हर्षवीर के साथ थी। पीडित अंकित द्वारा सोनू के साथ कनाडा भेजने बारे बात की गई। सोनू द्वारा हर्षबीर से बात करके अंकित को बस की मार्फत जम्मू ले जाया गया। योजना अनुसार अमित उनको गाड़ी में जंग गांव शमशेर के घर ले गया। योजना अनुसार वहां पहले से ही आरोपी राजेंद्र, शमशेर मौजूद थे।


About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां