नन्देश्वर महादेव मंदिर में किया गया 108 श्री हनुमान चालीसा का आयोजन

नन्देश्वर महादेव मंदिर में किया गया 108 श्री हनुमान चालीसा का आयोजन

लखनऊ। श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर श्री नन्देश्वर महादेव मंदिर नन्दा फार्म फैजुल्लागंज में 108 श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शनिवार को पंडित कृष्णा शंकर शर्मा एवं प्रदीप कुमार वर्मा द्वारा कराया गया। जिसमें आचार्य राजेश शुक्ल (नगर अध्यक्ष धर्म रक्षा संघ) एवं पंकज गुप्त ने हनुमान जी का पूजन अर्चन कर सभी भक्तों के साथ मिलकर 108 श्री हनुमान चालीसा के पाठ सम्पन्न किये। 

आयोजन में आसाराम गुप्ता, रिंकू गुप्ता,पंडित दिनेश अवस्थी, सोम मिश्र, कृष्णा कुमार श्रीवास्तव,अनुज कुमार श्रीवास्तव,हरिओम,आभाष,सिद्धी,रिद्धि, दिव्य,काजल, मीनू मिश्रा,विशाल, अंकित, प्रद्युम्न मिश्रा, कार्तिक ,ओम,आयुष,अंकुर दीक्षित , पल्लवी,सलोनी,मन्नू,रिंकू मिश्रा,विमलेश मिश्रा,अन्जू अवस्थी आदि सभी भक्त उपस्थित रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां