चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में 655 वें छठ मेले दंगल का उद्घाटन किया गया : सत्यपाल चौधरी 

चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में 655 वें छठ मेले दंगल का उद्घाटन किया गया : सत्यपाल चौधरी 

 

गाजियाबाद। गांव सदरपुर के चौ. चरण सिंह स्टेडियम में 655 वें बलदेव छठ मेले में दंगल का उद्घाटन करते हुए आजाद समाज पार्टी के राजस्थान प्रभारी और सदर विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में विधायक प्रत्याशी सत्यपाल चौधरी ने कहा कि हमारे पुरखों चौ. हाथी सिंह और पाखरिया के शौर्य और बलिदान की परम्परा को हम लोग अब भी आगे बढ़ा रहे हैं. साढ़े 6 सौ साल से ज्यादा हो गए लेकिन सादरपुर रईसपुर के नौजवान आज भी ग्रामीण दंगल और छठ के दिन रात में देहाती रागनियों का कार्यक्रम जारी रखे हुए हैं. इन कार्यक्रमों में आस पास ही नहीं दूर दराज से भी ग्रामीण भाग लेते हैं और मेले, रागनी और दंगल का लुफ्त उठाते हैं, उन्होंने कहा कि दिल्ली के लालकिले के दरवाज़े डीग भरतपुर में हमारे ही पूर्वज हाथी सिंह और पाखरिया ने पहुंचाय थे, माँ महारानी किशोरी के आदेश पर महाराजा जवाहर सिंह ने महाराजा सूरजमल के बलिदान का बदला लेते हुए दिल्ली फतह की थी, स्वाभिमान की उस जंग में हमारे पूर्वजों और महापुरुषों का भी योगदान रहा है यह इतिहास जानकर बहुत गर्व होता है. चौधरी ने सभी को खुटेल छठ की मुबारकबाद दी. इस अवसर पर युवा कमेटी द्वारा शील्ड और चादर भेंट कर सत्यपाल चौधरी सहित सभी अतिथियों का मान सम्मान किया. युवा कमेटी के बॉबी, पार्षद ओमबीर सिंह, भूरा चौधरी, नरेंद्र चौधरी, महावीर आर्य सहित अनेक लोग मौजूद थे, स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां