कुर्मी महासभा ने किया बाबा साहब को नमन्
बस्ती - संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को उनकी जयन्ती पर भारतीय कुर्मी महासभा द्वारा गौतम बुद्ध मुराली देवी बालिका इण्टर कालेज गोटवा में याद किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ. वीके वर्मा ने कहा कि बाबा साहब ने कठिन समय में ऐसे उपेक्षित समाज की आवाज उठायी जो सदियों से दबे कुचले थे। उन्होने शिक्षित बनो, संघर्ष करो का संदेश देने के साथ ही मजबूत संविधान दिया।
बाबा साहब को जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश सचिव आरके सिंह पटेल, मस्तराम वर्मा, बद्री प्रसाद चौधरी, अशोक कुमार वर्मा, केसी पटेल ने कहा कि बाबा साहब का योगदान सदैव याद किया जायेगा।
बाबा साहब को नमन् करने वालों में घनश्याम चौधरी, प्रमोद चौधरी, मायाराम चौधरी, अजय चौधरी, कृपाशंकर चौधरी, विद्यासागर चौधरी, अशोक कुमार चौधरी, डॉ. श्याम नरायन चौधरी, मंशाराम चौधरी आदि शामिल रहे।
About The Author

टिप्पणियां