अचानक लगी आग, पांच घर का सामान हुआ जल कर राख
सहसवान। अचानक लगी आग की चपेट में आकर पांच लोगों के घरों में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन और अन्य घरेलू सामान समेत लाखों रुपए का सामान जल कर नष्ट हो गया। तहसील प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर आग से हुई क्षति का आंकलन किया।
सोमवार रात करीब 11 बजे तहसील क्षेत्र के गांव तेलिया नगला निवासी रामलाल के छप्परनुमा घर में अचानक आग लग गई। स्वजन और ग्रामीणों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए लेकिन तेजी से भड़कती हुई आग ने अनीता पत्नी अनारसिंह, मेनका पत्नी पप्पू, विनीता पत्नी जुगेंद्र पाल और राजाराम के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने पंपिंग सेट आदि चला कर काफी देर में आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जा सका, तब तक घरों में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन और अन्य घरेलू सामान जल कर राख हो गया। सूचना पर राजस्व निरीक्षक किशन लाल और लेखपाल मनोज कुमार ने गांव पहुंच कर आग से हुई क्षति का आंकलन किया और तहसील प्रशासन को रिपोर्ट सौंप दी। अग्निकांड से पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
डा राशिद अली खान
संवाददाता तरुणमित्र सहसवान।
टिप्पणियां