उन्नाव में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गोष्ठी का शुभारंभ सदर विधायक पंकज गुप्ता ने किया

उन्नाव में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती

उन्नाव। भारतरत्न, बाबा साहेब डा. भीमराव रामजी आंबेडकर की 134वीं जयंती को जिले भर में राजकीय सम्मान के साथ धूमधाम से मनाया गया। कलेक्ट्रेट, विकास भवन, पुलिस लाईन,न्यायालय,महिला कल्याण विभाग के वन स्टॉप सेन्टर सहित सभी तहसीलों व विकास खण्डों में भी गोष्ठियां आयोजित कर आंबेडकर के जीवन वृत्त व योगदान पर प्रकाश डाला गया। महिला कल्याण विभाग द्वारा वन स्टॉप सेन्टर में आयोजित कार्यकम में विभिन्न महिलाओं को बेबी केयर किट वितरित किये गये। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गोष्ठी का शुभारंभ सदर विधायक पंकज गुप्ता द्वारा मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा की उपस्थिति में बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा बाबा साहेब को श्रृद्धासुमन अर्पित किये गये। इस पावन मौके पर सदर विधायक ने कहा कि भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन को नई दिशा और नई गति देने एवं भारत के संविधान निर्माण में बाबासाहेब का अतुलनीय योगदान है। बाबा साहेब ने नारी शक्ति, श्रमिक, दलित आदि सर्व समाज के हितों को ध्यान में रखकर काम किया है। हमारी वर्तमान सरकार "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" के सपने को साकार करने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने कहा कि महापुरुषों की जयंती मनाने की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब हम सब उनके आदर्शों को आत्मसात करेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबासाहेब का पूरा जीवन विभिन्न प्रकार की उपलब्धियों से भरा हुआ है। उनका जीवन संघर्ष भारी परिस्थितियों में बीता, इसके बावजूद उन्होंने प्रयास नहीं छोड़ा और अनेक उपलब्धियां हासिल कर देश के कीर्तिमान को विश्व पटल पर अंकित किया। बाबासाहेब ने पूरी दुनिया को विभिन्न तरीकों से अपना योगदान दिया। हम सभी लोग भी अपने-अपने दायित्वों का निवर्हन ईमानदारी पूर्वक कर तथा उनके सुझाये रास्ते पर चलकर उन्हें सच्ची श्रृद्धांजलि अर्पित कर सकते है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि०/रा० सुशील कुमार गोंड, अपर जिलाधिकारी न्यायिक विकास कुमार सिंह, नवागत अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विधेश कुमार,नगर मजिस्ट्रेट  राजीव राज, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट आनन्द कुमार नायक, डिप्टी कलेक्टर रामदेव निषाद, जिला प्रोबेशन अधिकारी क्षमानाथ राय सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण आदि मौजूद रहे।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज मुख्यमंत्री साय रायपुर और जशपुर जिले के कार्यक्रमाें में हाेंगे शामिल आज मुख्यमंत्री साय रायपुर और जशपुर जिले के कार्यक्रमाें में हाेंगे शामिल
रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज (शुक्रवार) राजधानी रायपुर में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद वे...
हरी खाद से बढायें मिट्टी की उर्वरा शक्ति: डाॅ आशीष राय
Atiq brother in law appeal in HC गैंगस्टर एक्ट के मामले में राहत को अतीक के बहनोई ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा
संत शिरोमणि सेन महाराज की जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव नेदी शुभकामनाएं
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में निकाला  कैंडल मार्च 
पहलगांव हमले के बाद हाई अलर्ट पर सहारनपुर पुलिस
अमेरिका ने रूस को दी चेतावनी