ममता चौधरी के परिजनांे से मिले कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ, दिलाया न्याय का भरोसा

ममता चौधरी के परिजनांे से मिले कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ, दिलाया न्याय का भरोसा

बस्ती - कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी ने पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पहुरा गांव पहुंचकर  संदिग्ध परिस्थितियों में 24 वर्षीया ममता चौधरी की मृत्यु पर परिजनों को ढांढस बधाया। उन्होने ममता के पिता रामभवन चौधरी को भरोसा दिलाया कि एक निजी अस्पताल में उसके मौत के मामले में न्याय दिलाने के लिये कांग्रेस हर संभव प्रयास करेगी।
बुधवार को प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार भले ही बेहतर कानून व्यवस्था का दावा करे किन्तु आये दिन जिस प्रकार से रहस्यमयी घटनायें, मौत, हत्याओं के मामले सामने आ रहे हैं वह चिन्ताजनक है। कहा कि 24 वर्षीया ममता चौधरी के मौत का मामला गंभीर है। इसके सभी पहलुओं की जांच होने के साथ ही दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हो। चेतावनी दिया कि न्याय न मिला तो कांग्रेस आन्दोलन को बाध्य होगी। 

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां