एसटीएफ के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामी बदमाश
लखनऊ। अमेठी में गौरीगंज थाना क्षेत्र के शहबाजपुर से शुक्रवार को एसटीएफ लखनऊ ने आर्म्स एक्ट में वांछित व 50 हजार रुपये इनाम घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद टीम आरोपी को लखनऊ ले गई है। गौरीगंज थाना क्षेत्र के सेनीपुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार मिश्र उर्फ बब्बन मिश्र लखनऊ के पारा थाने में 20 जुलाई को एसटीएफ की ओर से दर्ज करवाए गए आर्म्स एक्ट केस में वांछित चल रहा था। धर्मेंद्र पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था। धर्मेद्र पर अवैध पिस्टल का कारोबार करने का आरोप है।
शुक्रवार सुबह गौरीगंज थाना क्षेत्र में एसटीएफ के उपनिरीक्षक जावेद आलम व चंद्रप्रकाश मिश्र ने टीम संग डेरा ढाला था। स्थानीय पुलिस की मदद से शहबाजपुर के पास से धर्मेंद्र कुमार मिश्र उर्फ बब्बन मिश्र को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद गौरीगंज थाने पहुंच एसटीएफ ने लिखा पढ़ी की और उसके बाद उसे लेकर लखनऊ रवाना हो गई। एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि एसटीएफ टीम धर्मेंद्र कुमार मिश्र उर्फ बब्बन मिश्र को गिरफ्तार कर लखनऊ ले गई है। मामले में कार्रवाई एसटीएफ व लखनऊ के पारा थाना स्तर से होगी।
ये भी पढ़े -एसटीएफ ने साइबर ठग को दबोचा
टिप्पणियां