एलडीए ने नौ अवैध प्लॉटिंग पर चलाया बुलडोजर
गोसाईंगंज में 100 बीघा से अधिक क्षेत्रफल खाली कराया
- बिना मानचित्र स्वीकृत किये डेवलप की जा रही थी सोसाइटी
लखनऊ। एलडीए ने मंगलवार को गोसाईंगंज क्षेत्र में की जा रही अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई की। एलडीए ने लगभग 100 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में चल रही 09 अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया। कार्यवाही के दौरान डेवलपर द्वारा स्थल पर अवैध रूप से विकसित की गयी सड़क,नाली,बाउन्ड्रीवाॅल,साइट आफिस को ध्वस्त कर दिया।
प्रवर्तन जोन एक के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया रूपेश,रमेश कुमार व अन्य द्वारा गोसाईंगंज के मस्तेमऊ में लगभग पांच बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग कर रहे थे। वहीं, गोलूपंडित ने बक्कास गांव में लगभग पांच बीघा क्षेत्रफल, दुर्गेश सोनी ने सुल्तानपुर रोड पर मेन बक्कास में लगभग पांच बीघा क्षेत्रफल और महादेव ने बक्कास के शेखनापुर एवं चिलौला में लगभग तीन बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग कर रहा था। बृजेश सिंह व अन्य ने फतेहपुर,बक्कास में लगभग 10 बीघाक्षेत्रफल में अवैध तरीके से प्लाटिंग की थी।
शेखर कुमार ने चौराहिया में लगभग 20 बीघा और श्याम सिंह यादव,राम सूचित यादव ने लगभग 05 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग विकसित कर रही थी। एलडीए से बिना मानचित्र स्वीकृत कराये सातों अवैध प्लाटिंग को प्रवर्तन दल ने ध्वस्त कर दी।
प्रवर्तन जोन दो के जोनल अधिकारी -शशिभूषण पाठक ने बताया कि विकास वर्मा ने गोसाईंगंज के नगराम रोड पर खुजौली में लगभग 50 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कर रहे थे। वहीं, जगदीश वर्मा ने गोसाईंगंज में न्यू जेल रोड पर राॅयल ढाबा के सामने लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग करते हुए सेलीब्रेट सिटी नाम से अवैध कालोनी विकसित की थी। यह सभी बिना मानचित्र स्वीकृति के बनाई जा रही थी जिसे प्रवर्तन टीम ने पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्त कर दिया।
टिप्पणियां