ग्रामीण को पीटने व गोली चलाने के आरोप में सरपंच गिरफ्तार
झज्जर। जिले के गांव आसंडा में शनिवार को गांव के निवासी एक व्यक्ति के सिर में पिस्तौल का बट मारकर घायल करने और गोली चलाने के आरोप में गांव के सरपंच को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के बीच एक मकान के पास बिजली का ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर बहस हो गई थी।आसौदा थाना पुलिस ने आसंडा निवासी युवक सत्यवान की शिकायत पर गांव के सरपंच संदीप के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सरपंच को गिरफ्तार कर पुलिस ने रविवार को अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक रियासत में दिया गया। सत्यवान ने पुलिस को बताया कि शनिवार को सरपंच संदीप उसके घर के बाहर बिजली का ट्रांसफार्मर लगवा रहा था। यह ट्रांसफार्मर उसके मकान से सटाकर लगाया जा रहा था, जिससे कभी भी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती। इसलिए उसने अपने घर के बाहर ट्रांसफार्मर लगाने पर आपत्ति जताई तो सरपंच को गुस्सा आया। वह गाली गलौज करने लगा। दोनों के बीच बहस होने लगी तो आसपास के काफी लोग इकट्ठे हो गए। इस बीच सरपंच ने गोली चला दी और उसके (सत्यवान के) सिर में पिस्तौल का बट जोर से दे मारा। जिससे वह घायल हो गया। परिवार जनों ने उसे अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। अब पुलिस जिला बहादुरगढ़ के आसौदा थाना की पुलिस ने कातिलाना हमला करने के आरोप में सरपंच संदीप को गिरफ्तार कर लिया है।
टिप्पणियां