पूर्व सैनिक की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों को मिला पौष्टिक भोजन

पूर्व सैनिक की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों को मिला पौष्टिक भोजन

लखनऊ। समाज सेवा की एक मिसाल पेश करते हुए इंडियन हेल्पलाइन सोसाइटी द्वारा संचालित "बृज की रसोई" ने पूर्व सैनिक स्व. बृजलाल मिश्र की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी स्मृति में एक विशेष भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। संस्था के संस्थापक सदस्य विपिन शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में लखनऊ के आशियाना क्षेत्र की श्रमिक बस्तियों, रिक्शा कॉलोनी, मानसरोवर योजना के रतन खंड स्थित पानी की टंकी के पास, नगर निगम जोन-8 की झुग्गियों एवं फुटपाथों पर रहने वाले एक हजार से अधिक गरीब, असहाय, निराश्रित, बुजुर्गों, अनाथ बच्चों और बेसहारा लोगों को नि:शुल्क पौष्टिक भोजन वितरित किया गया।

कार्यक्रम के माध्यम से संस्था ने न केवल भूखों का पेट भरा, बल्कि मानवीय संवेदनाओं की गर्माहट भी बाँटी। स्व. बृजलाल मिश्र को श्रद्धांजलि स्वरूप आयोजित इस सेवा कार्य में उनके परिजनों ने भी सहभागिता निभाई और उनकी स्मृति को समाजसेवा के रूप में जीवंत किया। कार्यक्रम के दौरान संस्था के मीडिया प्रभारी दीपक भुटियानी ने अपना जन्मदिन खास अंदाज में मनाया। उन्होंने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के साथ केक काटा और उन्हें उपहार भी बांटे। उपहार और स्वादिष्ट भोजन पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे और माहौल हर्षोल्लास से भर गया।

इस अवसर पर समाजसेवी संजय श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, अमित गुप्ता, विकास गुप्ता, विनोद गुप्ता, विनोद मिश्र, मनीषा अग्रवाल, गीता प्रजापति, सुमिता उप्रेती, दीपांशु राज, नवल सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में संस्था के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में भी सहयोग देने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम के समापन पर संस्था की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष रजनी शुक्ला ने कहा, “हमारी संस्था वर्षों से यह प्रयास कर रही है कि कोई भूखा न सोए। हम समाज के उन वर्गों तक निरंतर नि:शुल्क पौष्टिक भोजन पहुँचाने का प्रयास करते हैं, जो सबसे अधिक उपेक्षित हैं। यह सेवा कार्य हमें आत्मिक संतोष देता है और जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान हमारी सबसे बड़ी पूंजी है।”

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

शहर का एक ओर युवा साइलेंट अटैक की चपेट में शहर का एक ओर युवा साइलेंट अटैक की चपेट में
उज्जैन। रविवार को शहर का एक ओर युवा साइलेंट अटेक की चपेट में आ गया। तिरूपति सालिटियर,कानीपुरा निवासी 32 वर्षीय...
टीकमगढ़ में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, मासूम समेत तीन लाेगाें की मौत
दमोह में खाली पार्सल ट्रेन पटरी से उतरी, थर्ड लाइन और दमोह-सागर अप ट्रैक हुआ बाधित
इंदौर नगर निगम के डंपर ने एक्टिवा सवार दंपती को रौंदा, हालत गंभीर
कोल वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, 10 घंटे सड़क जाम
स्कूटी सवार दो युवतियों के साथ बाइक सवार ने की छेड़खानी
ग्रामीण को पीटने व गोली चलाने के आरोप में सरपंच गिरफ्तार