पानीपत पुलिस ने गिरफ्तार किया चोरी का आरोपी,सामान बरामद

पानीपत पुलिस ने गिरफ्तार किया चोरी का आरोपी,सामान बरामद

पानीपत। पानीपत पुलिस ने लोगों के घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान निखिल उर्फ भूरा निवासी विद्यानंद कॉलोनी के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी किया हुआ सामान भी बरामद किया है। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने रविवार को बताया कि शनिवार को उनकी टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली की एक युवक सेक्टर 12 में गुरूद्वारा के नजदीक पटड़ी पर घूम रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को पकड़ा , पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान निखिल और भूरा निवासी विद्यानंद कॉलोनी के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने स्वीकार किया कि 13 अप्रैल की रात विद्यानंद कॉलोनी में एक घर से चार मोबाइल फोन, चांदी की अंगूठी, सोने की बाली व 35 हजार रूपए चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो आरोपी ने चोरी की। आरोपी के खिलाफ पहले भी बाइक चोरी के तीन मामले दर्ज हैं। आरोपी गत जनवरी माह में जेल से जमानत पर बाहर आया है फिर से चोरी करनी शुरू कर दी। पुलिस ने रविवार को पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।


About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां