कोल वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, 10 घंटे सड़क जाम
चतरा। सिमरिया थाना क्षेत्र के बाबा पेट्रोल पंप के समीप खपिया पगार गांव निवासी 28 वर्षीय सुनिल राम की मौत कोल वाहन की चपेट में आने से हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया की घर में सुनिल के चचेरे भाई की शादी थी। वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था। वह डीजल लेने के लिए घर से निकला और बाबा पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार कोल वाहन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। सिमरिया पुलिस न रविवार काे शव को कब्जे में कर पाेस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और कोल वाहन परिचालन को बंद करवाकर उचित कार्यवाही की मांग कर रहे थे।
मौके पर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी व थाना प्रभारी मामले को गम्भीरता को देखते हुए जाम स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझने बुझाने का प्रयास किया। परंतु ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर अडे रहे। अधिकारी थाैर जनप्रतिनिधियों ने कोल ट्रांसपोर्टर से संपर्क कर मुआवजा दिलवाने का प्रयास किया। दस घंटे बाद मुआवजे की आश्वासन के बाद जाम हटा। मौके पर झामुमो नेता मनोज चंद्रा, जिप सदस्य देवनंदन साहू, पंचायत समिति सदस्य परमेशवर यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।
टिप्पणियां