शातिर ठग ने एसबीआई बैंक के रिटायर्ड डिप्टी मैनेजर से 11 लाख 88 हजार की ठगी
जगदलपुर। जिले के थाना काेतवाली क्षेत्र में शातिर ठग ने एसबीआई बैंक के एडीबी ब्रांच के रिटायर्ड डिप्टी मैनेजर से लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के रिन्यूअल के नाम से आनलाईन 20 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी करने के बाद 9 लाख 2 हजार रुपये लाैटा दिए, लेकिन 11 लाख 88 हजार से ज्यादा रुपये अभी तक नहीं लौटाए हैं। इस घटना के बाद पीड़ित रिटायर्ड बैंक कर्मचारी ने इस मामले को लेकर आज रविवार को आरोपित के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है। मिली जानकारी के अनुसार एसबीआई बैंक के एडीबी ब्रांच में डिप्टी मैनेजर के पद में पदस्थ शहर के मोतीलाल नेहरू वार्ड निवासी आनंद राव देशमुख बीते वर्ष 2015 में सेवानिवृत्त हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी से एक पॉलिसी करवाया था। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से उन्होंने पॉलिसी की केवल एक किश्त ही जमा की थी, इसके बाद उन्होंने इस पॉलिसी पर ध्यान नहीं दिया। इसी दौरान वर्ष 2023 के अक्टूबर माह में एक अज्ञात व्यक्ति ने उनसे उनके मोबाइल फोन कर उनकी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यूअल करने का उन्हें झांसा दिया। लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यूअल करने का झांसा देकर अज्ञात व्यक्ति ने उनसे वर्ष 2023 से लेकर वर्ष 2025 के अप्रैल माह तक एक बैंक खाते में अलग-अलग किश्तों में लगभग 20 लाख से ज्यादा रुपये ऐंठ लिए। जब इस बात की जानकारी आनंद राव देशमुख के बेटे को पता चली तो उसने शक करते हुए अज्ञात व्यक्ति के फ़ोन नम्बर पर उससे सम्पर्क किया। बेटे के द्वारा अज्ञात व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उनके पिता की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यू नहीं हुई है। इसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने पूरी रकम वापस करने की बात कही। कुछ दिनों के बाद अज्ञात व्यक्ति ने विभिन्न माध्यमों से पीड़ित के बैंक खाते में 9 लाख 2 हजार रुपये जमा कर दिए। लेकिन 11 लाख 88 हजार से ज्यादा रुपये अभी तक नहीं लौटाए हैं। जिसके बाद पीड़ित ने रविवार काे इस मामले को लेकर आरोपित के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
टिप्पणियां