धोखाधड़ी करने वाले इनामिया अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार
बस्ती - थाना वाल्टरगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 165/24 धारा 406,420,506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त अरविन्द कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी तरैनी थाना गौर जनपद बस्ती हाल पता दक्षिण द्वारा गनेशपुर थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती उम्र करीब 29 वर्ष,अभियुक्ता सोनी पत्नी अरविन्द कुमार निवासीगण तरैनी थाना गौर जनपद बस्ती हाल पता दक्षिण द्वारा गनेशपुर थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती जिनके विरूद्ध न्यायालय से दिनांक- 25.10.2024 को NBW तथा दिनांक- 28.01.205 को धारा 82 सीआरपीसी की आदेशिका जारी किया गया था। आदेशिका के क्रम में दिनांक- 31.10.2025 को अभियुक्त के घर पर मुनादी की कार्यवाही भी किया गया था। उसके बाद भी अभियुक्तगण बादस्तूर फरार चल रहे थे । आज शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर मुड़घाट तिराहे से फुटहिया की ओर 100 मीटर आगे एक मकान के पास से समय करीब 11.05 बजे गिरफ्तार किया गया ।
About The Author

टिप्पणियां