सरकारी जमीन पर बिल्डरों का कब्जा, एसडीएम — तहसीलदार को नोटिस जारी

सरकारी जमीन पर बिल्डरों का कब्जा, एसडीएम — तहसीलदार को नोटिस जारी

लखनऊ। मण्डलायुक्त डॉ रौशन जैकब ने मंगलवार को सरकारी जमीन पर बिल्डरों के कब्जे मामले में नाराजगी जाहिर की। सरोजनीनगर के एसडीएम सचिन और तहसीलदार अरविन्द पांडेय की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए मण्डलायुक्त ने दोनों अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस (शो कॉज नोटिस) जारी किया।  सेवांई और भदरसा ग्राम में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा एवं प्लॉटिंग की शिकायत पर मौके पर पहुंची मण्डलायुक्त डॉ रौशन जैकब ने तहसील से जुड़े अधिकारियों की क्लास लगा दी। तहसील के नाक के नीचे सरकारी जमीन पर कब्जा होने से नाखुश मण्डलायुक्त ने पहले तहसीलदार को तलब किया और इसके बाद एसडीएम पर नाराजगी जाहिर की।

मण्डलायुक्त डॉ रौशन जैकब ने कहा कि बिना तहसील की जानकारी के सरकारी जमीन पर कब्जा हो रहा है। इसे मिलीभगत कहना या लापरवाही कहना उचित होगा। सरकारी जमीन पर कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तहसीलदार और एसडीएम दोनों अधिकारियों को पूरे मामले में स्पष्टीकरण देना होगा। अन्यथा दूसरे प्रकार की कार्रवाई भी होगी। दोनों अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस (शो कॉज नोटिस) जारी किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले बिल्डरों की पहचान कर उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी जाये। बिल्डरों के मनमाना अंदाज पर अंकुश लगाने की तैयारी करें। जिससे दूसरे प्रॉपर्टी डीलर या बिल्डर को भी संदेश जाये। सरोजनीनगर क्षेत्र के अलावा लखनऊ में कहीं भी सरकारी जमीन पर एक इंच कब्जा नहीं होने दिया जायेगा। जो व्यक्ति ऐसा करते पाया गया तो सुनिश्चित कार्रवाई होगी।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

43 बच्चाें सहित 51 लाेग फूड प्वाइजनिंग के शिकार, अस्पताल में भर्ती 43 बच्चाें सहित 51 लाेग फूड प्वाइजनिंग के शिकार, अस्पताल में भर्ती
काेरबा । छत्तीसगढ़ के ऊर्जाधानी काेरबा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जसमें कोरबा ब्लॉक के उरगा थाना...
मुख्यमंत्री साय आज रायपुर और जशपुर जिले के कार्यक्रमाें में हाेंगे शामिल
संस्कार भारती द्वारा आयोजित कार्यक्रम बच्चों के लिए अच्छा मंच प्रदान कर रहा है : उद्धेश्वरी
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया
गायघाट में अनुदानित मूल्य पर किसानों को मिल रहा मूंग व उडद बीज
मोतिहारी में किशोर की चाकू गोंद कर हत्या
हर शख्स अफसोस में मुब्तिला है, घिनौनी साजिश रचने वालों को हुकुमत सख्त से सख्त सजा दे