सेना प्रमुख आज जाएंगे श्रीनगर और राहुल गांधी जाएंगे अनंतनाग घायलों से करेंगे मुलाकात

सेना प्रमुख आज जाएंगे श्रीनगर और राहुल गांधी जाएंगे अनंतनाग घायलों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए बड़े आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने जांच तेज कर दी है। हमले के जिम्मेदार आतंकियों तक पहुंचने के लिए सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की है। पूरे मामले का जायजा लेने सेना प्रमुख श्रीनगर जाने वाले हैं। 
 
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के बाद शुक्रवार को कश्मीर घाटी का दौरा करेंगे और घायलों का हालचाल जानने के लिए अनंतनाग अस्पताल जाएंगे. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम अहमद मीर ने राहुल गांधी के कल श्रीनगर और अनंतनाग के दौरे की पुष्टि की है.
 
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी शुक्रवार को श्रीनगर पहुंचेंगे और घातक हमले में घायल हुए कई लोगों का हालचाल जानने के लिए अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज जाएंगे, जिनका अभी इलाज चल रहा है. मीर ने कहा कि वे श्रीनगर वापस आएंगे और राज्य नेतृत्व द्वारा आयोजित पार्टी समारोह में शामिल होंगे.
 
घायलों से मुलाकात करेंगे राहुल गांधी
उनकी यात्रा का उद्देश्य पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करना है. बता दें कि राहुल गांधी गांधी ने गुरुवार को कांग्रेस कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने के लिए अपनी अमेरिका यात्रा बीच में ही छोड़ दी.
 
उन्होंने सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भी भाग लिया, जिसमें सभी दलों को इस आतंकवादी हमले के बारे में जानकारी दी गई. सर्वदलीय बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा कि आतंकी हमले को लेकर सरकार की ओर से उठाए गए हर कदम का समर्थन करेंगे.
 
सरकार के हर कदम का किया समर्थन
यह दौरा 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर हुए भीषण आतंकी हमले के मद्देनजर हो रहा है, जिसमें 26 से अधिक लोगों की जान चली गई थी और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पूरे देश में व्यापक रूप से निंदा किए गए इस हमले ने बड़े पैमाने पर आक्रोश और शोक पैदा कर दिया है, जिसमें राजनीतिक नेताओं ने पार्टी लाइन से हटकर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
 
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हमले की निंदा की थी और जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया था. गृह मंत्री ने स्थिति से निपटने और पीड़ितों को न्याय सुनिश्चित करने में जम्मू-कश्मीर प्रशासन को पूर्ण समर्थन का आश्वासन भी दिया.
 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज मुख्यमंत्री साय रायपुर और जशपुर जिले के कार्यक्रमाें में हाेंगे शामिल आज मुख्यमंत्री साय रायपुर और जशपुर जिले के कार्यक्रमाें में हाेंगे शामिल
रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज (शुक्रवार) राजधानी रायपुर में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद वे...
हरी खाद से बढायें मिट्टी की उर्वरा शक्ति: डाॅ आशीष राय
Atiq brother in law appeal in HC गैंगस्टर एक्ट के मामले में राहत को अतीक के बहनोई ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा
संत शिरोमणि सेन महाराज की जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव नेदी शुभकामनाएं
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में निकाला  कैंडल मार्च 
पहलगांव हमले के बाद हाई अलर्ट पर सहारनपुर पुलिस
अमेरिका ने रूस को दी चेतावनी