वरिष्ठ सदस्य के निधन पर यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने की शोक सभा
पहलगाम मे आतंकवाद के शिकार हुए लोगो को दी गयी श्रद्धांजली
By Tarunmitra
On
जौनपुर। वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की जनपद इकाई के तत्वाधान में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पत्रकार भवन में एक शोक सभा का आयोजन यूनियन के अध्यक्ष विजय प्रकाश मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसका संचालन महामंत्री संतोष कुमार संथालिया ने किया।
शोक सभा में यूनियन के वरिष्ठ सदस्य और वरिष्ठ कहानीकार व पत्रकार कुंवर यशवंत सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।
इसी क्रम में श्रीनगर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 28 पर्यटकों की निर्मम हत्या पर रोष प्रकट करते हुए मृतको को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखकर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गई और एक स्वर में मांग की गई की भारत सरकार को अभिलम्ब कठोर से कठोर कदम उठाते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की गई।
इस अवसर पर यूनियन के उपाध्यक्ष संपादक आदर्श कुमार, वरिष्ठ पत्रकार अरूण कुमार सिंह, डॉ. यशवन्त कुमार गुप्त, गंगा प्रसाद चौबे, शशि राज सिन्हा, राजेश मिश्र, सचिन श्रीवास्तव, प्रेम प्रकाश मिश्र, जुबेर अहमद, संतोष राय, विजय प्रताप सिंह, प्रोफेसर आसाराम, संजय शुक्ला, दीपक चिटकारिया, ऋतिक अरोड़ा, विद्याधर राय विद्यार्थी, लाल बहादुर यादव, संजय शुक्ला ,प्रमोद कुमार पाण्डेय,राजेश कुमार श्रीवास्तव, अमरेश कुमार पाण्डेय, सहित अनेक पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
25 Apr 2025 09:57:41
रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज (शुक्रवार) राजधानी रायपुर में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद वे...
टिप्पणियां