रोडवेज में 300 से अधिक चालक होंगे भर्ती
मुरादाबाद। परिवहन निगम के मुरादाबाद परिक्षेत्र में रोडवेज बसों के 300 चालकों की कमी को पूरा करने के लिए धामपुर डिपो को छोड़कर शेष सभी सात डिपो पर भर्ती अभियान मंगलवार से शुरू की जाएगी। इन सभी डिपो पर इच्छुक लोगों से प्रतिदिन आवेदन प्राप्त कर उसका सत्यापन करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।एआरएम (वित्त) बीएल मिश्रा ने शनिवार काे बताया कि मुरादाबाद परिक्षेत्र के सभी आठ डिपो में करीब 300 चालकों की कमी है। इन चालकों की संविदा पर नियुक्ति की जानी है। इसके अंतर्गत धामपुर को छोड़ परिक्षेत्र के शेष सभी सात डिपो पर इसकी प्रक्रिया कल मंगलवार से शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि चालक के लिए आवेदक का कक्षा आठ पास होना, वाहन चलाने का लाइसेंस होना आवश्यक है। इच्छुक व्यक्ति परिक्षेत्र के डिपो पर सीधे पहुंच कर अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। वहां मौजूद अधिकारी संबंधित अभिलेखों का सत्यापन कर उसे प्रतिदिन अग्रसारित करते रहेंगे। अभिलेख सत्यापन के बाद आवेदकों को टेस्ट के लिए बुलाने पर कानपुर अथवा लोनी भेजा जाएगा।
टिप्पणियां