एवरेस्ट फतह, बरेली का समुचित विकास कर आजमगढ पहुचे आईएएस रवीन्द्र  कुमार

एवरेस्ट फतह, बरेली का समुचित विकास कर आजमगढ पहुचे आईएएस रवीन्द्र  कुमार

आमजन मे लोकप्रिय , संचालित योजनाओ पर शत-प्रतिशत अमल, भ्रष्टाचार पर अंकुश , तेजतर्रार, बेहतर प्रशासनिक क्षमता की पहचान रखते है नवागत  

डीएम दो बार माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले रवीन्द्र कुमार द्वितीय एकलौते आईएएस
आजमगढ़। नवागत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वितीय ने आज देर सायं जनपद आजमगढ़ में जिलाधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। इससे पूर्व रविंद्र कुमार द्वितीय जनपद बरेली में जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत थे बताते चलें कि बीते सोमवार की देर रात प्रदेश सरकार द्वारा 11 जिलाधिकारियों सहित 33 आईएएस अधिकारियो के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया। इसी कड़ी में आजमगढ़ जिलाधिकारी पद पर कार्यरत नवनीत सिंह चहल को मुख्यमंत्री के विशेष सचिव बनाए गए तो आजमगढ़ के नए जिलाधिकारी, बरेली में जिलाधिकारी पद पर कार्यरत रवीन्द्र कुमार द्वितीय को जनपद का नया जिलाधिकारी बनाया गया। बरेली में जिलाधिकारी पद पर तैनाती के दौरान चौबारा घाट पर महा आरती के शुरूआत के साथ 147 अन्नपूर्णा की शुरूआत और सौ से ज्यादे गौशालाओं के निर्माण के साथ 15 स्कूलों में एस्ट्रोनॉमी लैब का निर्माण कर गरीबों को कम मूल्य में भोजन देने के साथ भारतीय संस्कृति के बेजोड़ मेल के साथ छात्रों के लिए एस्ट्रोनॉमी लैब का निर्माण बड़ी उपलब्धियों में गिना जाता है।

शिक्षा, पशु संरक्षण, भू-माफियाओं पर कार्रवाई व जल संरक्षण जिलाधिकारी की प्राथमिकता रही है। बिहार के बेगूसराय जिले के बड़ियापुर प्रखण्ड के बसहीं गांव में एक किसान के घर 1981 में पैदा हुए रवीन्द्र कुमार द्वितीय की प्रारम्भिक शिक्षा ग्रामीण क्षेत्र में हिन्दी माध्यमिक विद्यालय से शुरू हुई थी। बाद में दसवीं तक की पढ़ाई नवोदय विद्यालय बेगूसराय तथा बारहवीं की परीक्षा रांची से दिए थें। 1999 में आईआईटी प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद भी सिपिंग में कैरियर बनाने के लिए उन्होंने मर्चेंट नेवी ज्वाइन कर लिया। 2009 में मर्चेंट नेवी की नौकरी छोड़ सिविल सेवा की नौकरी की तैयारी के लिए नई दिल्ली में पहुचें। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार द्वितीय ने 2011 में आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण की। शुरूआती दौर में उन्हें कैडर के रूप में सिक्किम राज्य मिला था। 2014 तक दक्षिण सिक्किम के नामची उप मण्डल के एसडीएम के रूप में कार्यरत रहें। आईएएस रवीन्द्र कुमार केन्द्र में केन्द्रीय पेयजल व स्वच्छता मंत्री उमा भारती के निजी सचिव के पद पर काम कर चुके हैं। 2016 में इनका कैडर बदल कर उत्तर प्रदेश हो गया था। इससे पहले झांसी, बुलंदशहर, फरूखाबाद, बरेली जिले की कमान सम्भाल चुके हैं। दो बार माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले आईएएस रवीन्द्र कुमार द्वितीय एकलौते आईएएस हैं जिन्होंने 19 मई 2013 को विश्व की सबसे ऊंचे शिखर एवरेस्ट पर पहुंचकर आईएएस के रूप में एकलौते अधिकारी बन गए। 2015 में भी आईएएस रवीन्द्र कुमार द्वितीय ने दूसरी बार एवरेस्ट पर फतह पाई थी।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आतंक के ख़िलाफ़ हर्ष अस्पताल में जला विरोध का मशाल आतंक के ख़िलाफ़ हर्ष अस्पताल में जला विरोध का मशाल
डॉ. बी.पी. त्यागी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, देशवासियों से एकजुट होने की अपील
एवरेस्ट फतह, बरेली का समुचित विकास कर आजमगढ पहुचे आईएएस रवीन्द्र  कुमार
गायत्री ज्ञान मंदिर के ज्ञान यज्ञ अभियान के  437वाँ युगऋषि वाङ्मय की स्थापना सम्पन्न
मृतक आश्रितों की नियुक्ति पर लगी रोक हटी, हजारों का भला
हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता हिरासत में
गरम माहौल में गलती से पाक सीमा में पहुंचा बीएसएफ जवान
जंगले पर लटका मिला विवाहिता का शव, पुलिस जांच में जुटी