टीचर वेलफेयर ट्रस्ट ने मृतक पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि
बस्ती - टीचर वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा बस्ती के तिरंगा चौराहे पर आज पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई । ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष डॉ संजय कुमार ने कहा कि आज पूरा देश इस घटना से आहत है । ऐसी घटनाएं अत्यंत निंदनीय है । सरकार को उन पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करनी चाहिए ।
ट्रस्ट के संयोजक सलीम हाशमी ने कहा कि सरकार को पाकिस्तान के इस कुकृत्य की कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए । और ऐसे कदम उठाने चाहिए जिससे आतंकवाद का समूल नाश हो सके ।
ट्रस्ट के संस्थापक डॉ सौरभ सिन्हा ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा देश उन परिवारों के साथ खड़ा है और उन्हें मजबूती देने का काम कर रहा है ।ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष अभय दुबे ने कहा कि ऐसे समय में सभी देश वासियों को धैर्य का परिचय देना होगा । हमे अपनी सरकार पर भरोसा है कि सरकार निश्चित रूप से उचित कार्यवाही कर के दोषियों को दंडित करेगी ।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष मग़फूर अहमद ने कहा कि सारे देश में इस घटना को लेकर उबाल है । हम सभी को संगठित होकर इसका मुकाबला करना होगा । हमे अपनी एकता और अखंडता को कायम रखते हुए दुश्मनों का मुंह तोड़ जवाब देना होगा ।
सभी शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया और सभी ने मोमबत्ती जला कर उन सभी मृतकों को याद किया । श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से ट्रस्ट के सचिव राम शरण , अम्बरीष पांडे , रूपेश त्रिपाठी,शिव श्रीवास्तव , मंगलेश त्रिपाठी,मनोज गुप्ता , प्रदीप श्रीवास्तव, सर्वेश शुक्ल सहित अनेक शिक्षक शामिल हुए ।
About The Author

टिप्पणियां