निःशुल्क शिविर में 50 अधिवक्ताओें का नेत्र परीक्षण
25 को मिलेगा चश्मा, 10 का होगा आपरेशन
बस्ती - गुरूवार को शाम्बिका हास्पिटल और भारत आई हास्पिटल द्वारा संयुक्त रूप से सिविल कोर्ट में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता गिरीश प्रसाद शुक्ल की स्मृति में आयोजित शिविर में वरिष्ठ नेत्र सर्जन डा. अहमद अली ने 50 अधिवक्ताओं का परीक्षण कर उनका उपचार किया। शिविर में 25 अधिवक्ताओं में निःशुल्क चश्मे का वितरण करने के साथ ही 10 का निःशुल्क आपरेशन कराया जायेगा। सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, महामंत्री मारूति कुमार शुक्ल ने इस पहल की सराहना किया।
यह जानकारी देते हुये नेत्र शिविर के आयोजक अपूर्व शुक्ल ने बताया कि शाम्बिका हास्पिटल द्वारा समय-समय पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर के साथ ही आई.बी.एफ. हेतु शिविर लगवाये जाते हैं। नेत्र शिविर के संयोजन में टेक्निशियन विनय कुमार, हौसला पासवान, शैलेन्द्र पाठक, हेमन्त पाण्डेय, राहुल श्रीवास्तव, राजेश चित्रगुप्त, राजन गुप्ता, आशीष श्रीवास्तव, सन्तोष कुमार श्रीवास्तव, प्रकाश मोहन आदि ने योगदान दिया।
About The Author

टिप्पणियां