सरस्वती संस्कार केंद्रों का वार्षिकोत्सव रामबाग बस्ती में संपन्न

नन्हे मुन्ने बच्चों ने गीत, संगीत, नाट्य आदि प्रतियोगिताओं में किया प्रतिभाग

सरस्वती संस्कार केंद्रों का वार्षिकोत्सव रामबाग बस्ती में संपन्न

बस्ती - बस्ती जनपद के सरस्वती संस्कार केंद्रों का वार्षिकोत्सव आज सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया गया। संस्कार केंद्र के भैया बहनों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।कार्यक्रम में आगत अतिथियों का परिचय व स्वागत सरस्वती शिशु मंदिर रामबाग के प्रधानाचार्य भानु प्रताप त्रिपाठी ने कराया। संचालन सरस्वती संस्कार केंद्र, पुराना डाकखाना के संयोजक सूरज ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के अभिभावक विश्वनाथ ने की। मंच पर विद्या भारती गोरक्ष प्रान्त के क्षेत्र सेवा संयोजक योगेश , सह क्षेत्र सेवा संयोजक राघव , प्रांत सेवा शिक्षा प्रमुख प्रभाकर , सरस्वती बालिका विद्यालय रामबाग की प्रधानाचार्या प्रियंका सिंह की भी उपस्थिति रही।इस अवसर पर सामूहिक गीत, सामूहिक योग एवं सूर्य नमस्कार आसन भी किए गए।
अपने संबोधन में योगेश ने एक सत्य कथा के माध्यम से लोगों को सत्कर्तव्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। सरस्वती संस्कार केंद्र चंदो, सरस्वती संस्कार केंद्र पुराना डाकखाना, सरस्वती संस्कार केंद्र तुरकहिया, सरस्वती संस्कार केंद्र फुटहिया आदि के नन्हे मुन्ने बच्चों ने गीत, संगीत, नाट्य आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम में लगभग 120 भैया बहनों की उपस्थिति रही। साथ ही सभी संस्कार केंद्रों के प्रमुख और संचालक बंधु भगिनी भी उपस्थित रहे।
वार्षिकोत्सव में बच्चों की पसंद के खेल, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, गुब्बारा फोड़ आदि कार्यक्रम भी किए गए। साथ ही सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। धन्यवाद ज्ञापन एवं शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां