छह माह की बच्ची अर्थी के साथ उठी पांच अर्थियां, जिसने देखा वो भी रोया
-एचसीएल के इंजीनियर सहित परिवार के पांच लोगों की मौत
By Tarunmitra
On
लखनऊ। ठाकुरगंज इलाके में रहने वाले एक परिवार के पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। बीते रविवार को परिवार के सदस्य राजस्थान के खाटू श्याम के दर्शन के लिये जा रहे थे। सोमवार जब छह माह की बच्ची के साथ परिवार के पांच लोगों की अर्थियां निकलीं तो देखने वालों की रूह कांप गई। चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया। मौके पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं।
बता दें कि ठाकुरगंज में रहने वाला इंजीनियर का परिवार रविवार को खाटू श्याम के दर्शन करने अपनी कार से जा रहे थे। जयपुर में कार ट्रेलर से टकरा गई। कार में सवार इंजीनियर अभिषेक, पत्नी प्रियांशी, सात माह की बेटी, पिता सत्य प्रकाश और मां रमादेवी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। दुर्घटना की सूचना लखनऊ के बालागंज मोहल्ले में रहने वाले अभिषेक के परिजनों को दी गई थी।
परिजनों ने बताया कि अभिषेक की शादी तीन वर्ष पहले बैंक मैनेजर प्रियांशी के साथ हुई थी। चाचा चन्द्र प्रकाश ने बताया कि सोमवार को सभी के शवों को अन्तिम संस्कार के लिए लाया गया है। अभिषेक के बडे़ भाई हिमांशु, चाचा चन्द्र प्रकाश के साथ अन्य रिश्तेदारों व दोस्तों ने सभी की अर्थियों को कंधा दिया। सोमवार को मोहल्ले के सभी लोग इकट्ठा थे। चारों तरफ गमगीन माहौल था।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
27 Apr 2025 13:27:36
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री आवास में हेस्को के संस्थापक पद्मभूषण डॉ. अनिल प्रकाश जोशी, इंफोसिस...
टिप्पणियां